Bulandhshar News: हाईवे पर 2 गुटों में फायरिंग, बीडीसी सदस्य के पुत्र की हत्या, 4 हिरासत में

Bulandhshar News: बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर 2 गुटों में जमकर फायरिंग हुई, जिसमे एक गुट के हमलावरों ने BDC सदस्य के पुत्र विकास की गोली मारकर हत्या कर दी।;

Report :  Sandeep Tayal
Update:2023-01-07 22:00 IST

बुलंदशहर: हाईवे पर 2 गुटों में फायरिंग, बीडीसी सदस्य के पुत्र की हत्या, 4 हिरासत में

Bulandhshar News: यूपी के बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर 2 गुटों में जमकर फायरिंग हुई, जिसमे एक गुट के हमलावरों ने बीडीसी सदस्य के पुत्र विकास की गोली मारकर हत्या कर दी और कारो में सवार हो फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में पूछताछ शुरू कर दी है। मरने से पहले अस्पताल जाते समय बीटीसी के पुत्र का मृत्यु पूर्व दिया गया बयान भी वायरल हो रहा है।

हमीदपुर कुचेसर हाईवे पर स्थित जनपद बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के औरंगाबाद अहीर गांव के निकट आज दो गुटों में जमकर फायरिंग हुई। घटनास्थल से सनोटा पुलिस चौकी महज 1 किलोमीटर की दूरी पर है। फायरिंग के दौरान ताबड़तोड़ चली गोलियों से हाईवे पर यातायात बाधित हो गया और वाहन चालक दिनदहाड़े फायरिंग की घटना को देख स्तब्ध रह गए। वारदात की जानकारी मिलने के बाद गुलावठी कोतवाली पुलिस, सीओ सिकंदराबाद व एसपी सिटी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

होटल विवाद को लेकर समझौता वार्ता बिगड़ने पर हुई वारदात

बुलंदशहर के एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि बुलंदशहर में एक होटल को चलाने को लेकर धीरज में प्रतिद्वंदी गुट के बीच चल रही विवाद को लेकर आज दोनों पक्षों में समझौता वार्ता हो रही थी इसी दौरान दोनों पक्षों में गर्मा गर्मी होने के बाद विवाद बढ़ गया और फिर फायरिंग शुरू हो गई बताया जाता है कि एक गोली विकास यादव पुत्र गजेंद्र सिंह यादव निवासी ग्राम ईसापुर थाना गुलावठी के सीने में लगी गोली लगने के बाद हमलावर कारों में सवार फरार हो गए घायल को नोएडा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक युवक विकास के पिता गजेंद्र सिंह ईसा पूर्व गांव के बीडीसी सदस्य हैं गजेंद्र सिंह ने बताया कि विकास उनका छोटा पुत्र है और दिल्ली जल बोर्ड में सेक्टर 27 रोहिणी में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी है 8 माह पूर्व भी विकास का विवाह किया था विकास कि हमलावरों से कोई रंजिश नहीं थी विकास रविवार को ड्यूटी पर जाने की बात कह रहा था।

मृत्यु पूर्व बयान में बोला विकास, बंटी ने मारी गोली

जनपद बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में आज हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के दौरान गोली लगने से मरे विकास यादव का मृत्यु से पूर्व का बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो बनाने वाले ने विकास का बयान अपने कैमरे में उस समय कैद किया जब उसे घटनास्थल से एंबुलेंस में लेकर नोएडा अस्पताल की तरफ ले जा रहे थे। मृत्यु पूर्व बयान में विकास बराल के बंटी नामक युवक पर गोली मारने को बात कह रहा है।

Tags:    

Similar News