मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ: 8 फरवरी से 22 फरवरी तक विशेष अभियान
लाभार्थी कृषक जिनके पास किसान केडिट कार्ड पहले से उपलब्ध हैं। उनको भी आवश्यकतानुसार एव नियमानुसार ऋण सीमा वृद्धि की सुविधा प्रदान की जायेगी।
मिर्ज़ापुर: डीएम सुशील कुमार पटेल ने जिले के किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत सभी लाभार्थियों कृषकाें को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ 8 फरवरी से 22 फरवरी तक विशेष अभियान चलाकर देने का निर्णंय लिया गया हैं ।
उन्होंने बताया कि जिले के ऐसे किसान जो प्रधानमंत्री किसान योजना के अन्तगर्त् सभी लाभार्थी कृषक अपने बैंक शाखा जहां से उन्हें याेजना का लाभ प्राप्त हुआ हैं, किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी देखें : गार्गी कालेज की घटना की नैतिक जिम्मेदारी लें गृहमंत्री अमित शाह: कांग्रेस
यह भी बताया कि ऐसे लाभार्थी कृषक जिनके पास किसान केडिट कार्ड पहले से उपलब्ध हैं। उनको भी आवश्यकतानुसार एव नियमानुसार ऋण सीमा वृद्धि की सुविधा प्रदान की जायेगी। ऐसे किसान केड्रिट कार्ड धारक लाभार्थी कृषक जाे कृषि के अतिरिक्त पशु पालन या मस्तय पालन या दोना कार्य भी कर रहे हैं। उनके किसान क्रेडट कार्ड ऋण सीमा नियमानुसार बढायी जा सकेगी।
ये भी देखें : दिल्ली चुनावः तो यह है केजरीवाल की हैट्रिक सफलता का राज
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मा योजना के अन्तर्ग सभी लाभार्थी कृषकों को जिनके पास किसान केडिट कार्ड की सुविधा नहीं हैं वे अपनी खताैनी एवं बोई जाने वाली फसलाें विवरण के साथ नये किसान केडिट कार्ड हेतु अपने बैंक शाखा से सम्पर्क करते हुये आवेदन कर विशेष केसीसी अभियान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।