भदोही ब्लास्ट: जांच के लिए SIT गठित, मुख्य आरोपी और मृत बेटों के खिलाफ केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शनिवार को हुए विस्फोट मामले में रविवार को मुख्य आरोपित कलियर मंसूर और उसके मृत दो बेटों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। विस्फोट का मुख्य आरोपित कालियर अभी फरार है। पुलिस महानिदेशक ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।

Update:2019-02-24 19:15 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शनिवार को हुए विस्फोट मामले में रविवार को मुख्य आरोपित कलियर मंसूर और उसके मृत दो बेटों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। विस्फोट का मुख्य आरोपित कालियर अभी फरार है। पुलिस महानिदेशक ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। विस्फोट की जांच के लिए एसआईटी भी गठित की गई है। जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें.....चुनावी मौसम में किफायती और निर्माणाधीन घरों पर घटी GST

भदोही के चौरी में वारणसी-भदोही मुख्य मार्ग पर शनिवार को दो मंजिला मकान में विस्फोट मामले में मकान मालिक कलियर मंसूर व दो बेटों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें.....मेरे पास स्क्रिप्ट चुनने का कोई सेट फॉर्मूला नहीं: भूमि पेडनेकर

इस विस्फोट में कुल 12 लोगों की मौत हुई है। इसमें मकान मालिक कालियर मंसूरी के दो बेटे इरफान मंसूरी (40) और आदिब उर्फ बब्बल (25) शामिल हैं। एक शालिमशाह की भी मौत हुई है।

यह भी पढ़ें.....प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को मायावती ने बताया छलावा

विस्फोट भयावह था। विस्फोट के बाद मलबा पूरे वाराणसी-भदोही मार्ग पर बिखर गया। एनडीआरएफ की टीम ने किसी तरह राहत और बचाव के दौरान शवों को बाहर निकालकर सड़क से मलबा हटाया। घटना के दूसरे दिन भी एनडीआरएफ की टीम बचाव एवं राहत में जुटी रही। अब भी टीम वहां मलबे को हटा रही है। करीब दो सौ मीटर के आसपास पूरा मलबा बिखरा हुआ था। इसकी वजह से वाराणसी-भदोही मुख्य मार्ग को पुलिस को आवागमन के लिए रोकना पड़ा था।

Tags:    

Similar News