Bijnor News: पुजारी की पीट कर बेरहमी से की हत्या, मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी

Bijnor News: आज थाना शेरकोट कस्बा इलाके के मनोकामना मंदिर के पुजारी बेगराम अपनी पत्नी के साथ मंदिर मे करीब बीस वर्षो से रहकर पूजा पाठ का कार्य करते थे। लेकिन देर रात अज्ञात बदमाशों ने पीट पीट कर पुजारी की हत्या की है।;

Update:2022-08-06 10:54 IST

मंदिर में पुजारी की हत्या के बाद पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी (फोटों न्यूज नेटवर्क)

Bijnor News: बिजनौर जिले में इस वक़्त बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। बदमाश आये दिन नई नई वारदात कर जिले की पुलिस को चैलेंज कर रह है। तो वही आज बिजनौर जिले के थाना शेरकोट कस्बा इलाके के मनोकामना मंदिर के पुजारी बेगराम अपनी पत्नी के साथ मंदिर मे करीब बीस वर्षो से रहकर पूजा पाठ का कार्य करते थे। लेकिन देर रात अज्ञात बदमाशों ने जिस तरह से पीट पीट कर पुजारी की हत्या की है। 


उससे तो लगता है कि बिजनौर मे पुलिस का इक़बाल नहीं बल्कि बदमाशों का इक़बाल बुलंद है। पुलिस ने पुजारी के शव को कब्जे मे लेकर भेजा पीएम के लिए पोस्टमार्टम हॉउस। पुजारी के मर्डर की सूचना पर एसपी, डीएम ने घटना स्थल का जायजा लिया है। वही एसपी ने जल्द हत्यारो को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमें लगा दी है और जल्द हत्यारे पुलिस गिरफ्त मे होंगे।

Tags:    

Similar News