Lucknow University: बीजेएमसी, एलएलबी सहित 6 पाठ्यक्रमों के प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित, 16 सितंबर से काउंसलिंग

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक प्रवेश परीक्षा के तहत कई पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन पेज पर जारी कर दी गयी है।

Report :  Shashwat Mishra
Update:2022-09-13 20:55 IST

लखनऊ यूनिवर्सिटी: बीजेएमसी, एलएलबी सहित 5 पाठ्यक्रमों के प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित: Photo- Social Media

Lucknow News: राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की स्नातक प्रवेश परीक्षा (UGET-2022) के तहत कई पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों की सम्पूर्ण मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन पेज पर जारी कर दी गयी है। अभ्यर्थी अपने रोल नंबर एवं रजिस्ट्रेशन नंबर से मेरिट लिस्ट में अपना स्थान देख सकते हैं। जिसमें एलएलबी (इंटीग्रेटेड पांच वर्षीय), बी.कॉम (एनईपी), बीजेएमसी, बीएससी (एग्रीकल्चर), बीएलएड और बीवीए शामिल हैं।

एलएलबी में अभिराम पांडेय ने हासिल किया प्रथम स्थान

एलएलबी (इंटीग्रेटेड पांच वर्षीय) पाठ्यक्रम में 164 अंक प्राप्तकर अभिराम पांडेय पुत्र अवधेश कुमार पांडेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्राओं में 161.7 अंक प्राप्त कर रिया मिश्रा ने टॉप किया एवं सम्पूर्ण मेरिट में दूसरे स्थान पर है। ओबीसी में 156 अंक प्राप्त कर अली असगर ने टॉप किया है। अनुसूचित जाति के अंतर्गत 154 अंक प्राप्तकर सिद्धार्थ कुमार गौतम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

अभिराम पांडेय (एलएलबी, 5 वर्षीय)

बी.कॉम (एनईपी) में श्लोक राज टॉपर

बी.कॉम (एनईपी) पाठ्यक्रम में 160 अंक प्राप्त कर श्लोक राज ने टॉप किया है। छात्राओं में 148 अंक प्राप्त कर स्वेता कल्याणी ने टॉप किया है। अन्य पिछड़ा वर्ग में 148 अंक प्राप्त कर मोहम्मद शान ने टॉप किया है। अनुसूचित जाति के अंतर्गत 138 अंक प्राप्त कर हार्दिक सोनकर टॉप किया है।

श्लोक राज (बीकॉम, एनईपी)


बीजेएमसी में ऋतिक कुमार पांडेय ने टॉप किया

बीजेएमसी पाठ्यक्रम में 108 अंक प्राप्त कर ऋतिक कुमार पांडेय टॉप किया है। छात्राओं में 102 अंक प्राप्त कर प्रियांशी सिंह ने टॉप किया है। अन्य पिछड़ा वर्ग में 84 अंक प्राप्त कर आलोक वैश टॉप किया है। अनुसूचित जाति के अंतर्गत 84 अंक प्राप्त कर सुप्रिया गौतम ने टॉप किया है।

रितिक पांडेय (बीजेएमसी)

बीएससी (एग्रीकल्चर) में नयनिका सिंह टॉपर

बीएससी (एग्रीकल्चर) पाठ्यक्रम में 130 अंक प्राप्त कर नयनिका सिंह ने टॉप किया है। अन्य पिछड़ा वर्ग में 112 अंक प्राप्त कर सृस्टि साहू ने टॉप किया है। अनुसूचित जाति के अंतर्गत 98 अंक प्राप्त कर अंशिका सिंह ने टॉप किया है।

नयनिका सिंह (बीएससी, एग्रीकल्चर)

बीएलएड में दीपिका अवस्थी ने किया टॉप

बीएलएड़ पाठ्यक्रम में 148 अंक प्राप्तकर दीपिका अवस्थी टॉप किया है। अन्य पिछड़ा वर्ग में 136 अंक प्राप्त कर ज्योति यादव ने टॉप किया है। अनुसूचित जाति के अंतर्गत 118 अंक प्राप्त कर जानकी सोनकर ने टॉप किया है।

दीपिका अवस्थी (बीएलएड)

बीवीए में श्वेता मौर्या टॉपर

बीवीए पाठ्यक्रम में 150 अंक प्राप्त कर श्वेता मौर्या ने कम्प्लीट मेरिट, ओबीसी एवं महिला वर्ग में टॉप किया है। अनुसूचित जाति के अंतर्गत 118 अंक प्राप्त कर राकेश गौतम ने टॉप किया है।

श्वेता मौर्या (बीवीए)


16 सितंबर से शुरू होगी ऑनलाइन काउंसिलिंग

प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव के मुताबिक- इन पाठ्यक्रमों की ऑनलाइन काउंसलिंग 16 सितम्बर, 2022 से प्रारम्भ हो जाएगी। ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया का विवरण 14 सितम्बर, 2022 को लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन पेज पर जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी काउंसलिंग प्रक्रिया का विववरण एवं निर्देश अवश्य पढ़ लें, जिससे उन्हें ऑनलाइन काउंसलिंग में कोई परेशानी न हो।

Tags:    

Similar News