Pratapgarh: दो दिग्गजों की लड़ाई में नपे CO साहब, केशव मौर्य ने संगमलाल को लखनऊ बुलाया

Pratapgarh News: शनिवार को दो दिग्गज नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच हुई जंग के मामले में अब अफसरों लापरवाही के आरोप में पुलिस अफसरों के खिलाफ भी एक्शन शुरू हो गया है।

Written By :  Rahul Singh Rajpoot
Published By :  Shreya
Update:2021-09-26 13:55 IST

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Pratapgarh News: यूपी की सियासत में हमेशा सुर्खियों में रहने वाला जिला प्रतापगढ़ एक बार फिर चर्चा में है। शनिवार को दो दिग्गज नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच हुई जंग के मामले में प्रदेश सरकार (Yogi Government) भी एक्शन में आ गई है। शनिवार देर शाम जहां 27 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया था। वहीं अब अफसरों लापरवाही के आरोप में पुलिस अफसरों के खिलाफ भी एक्शन शुरू हो गया है। इस हाईप्रोफाइल मामले में सीओ लालगंज जगमोहन सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

केशव मौर्य ने संगमलाल को लखनऊ बुलाया

इस घटना के तुरंत बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये। आज उनके प्रतापगढ़ दौरे का भी कार्यक्रम था, अधिकारी तैयारियों में भी जुट गए थे। लेकिन ऐन वक्त पर उनका किसी कारण वश दौरा स्थगित हो गया है। अब उन्होंने संगमलाल गुप्ता को खुद लखनऊ बुलाया है। माना जा रहा है कि सरकार इस मामले में एक्शन के मूड में है । इसमें बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

प्रमोद तिवारी, आराधना मिश्रा समेत 27 पर केस दर्ज

सांगीपुर में हुए बवाल की धमक लखनऊ से लेकर दिल्ली तक गूंजी। इसके बाद अफसरों के भी हाथ पांव फूलने लगे। बिना देरी के पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कार्रवाई मे जुट गए। इस मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी उनकी विधायक बेटी आराधना मिश्रा उर्फ मोना समेत 27 नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसके साथ ही 50 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।

इन लोगों के नाम हुई एफआईआर

1-प्रमोद तिवारी पूर्व राज्यसभा सांसद,

02- आराधना मिश्र विधायक कांग्रेस

03- बबलू सिंह ब्लाक प्रमुख सांगीपुर

04- शेखर नेवादा

05- प्रभात ओझा पुत्र शिवपूजन ओझा

06- चंद्र शेखर सिंह पुत्र उमानाथ सिंह

07- संतोष सिंह उर्फ पप्पू पुत्र शिव सागर सिंह

08- अमन सिंह उर्फ लकी सिंह

09- नीरज सिंह पुत्र राम मूरत सिंह

10- विनोद सिंह उर्फ टिल्लू सिंह पुत्र श्री प्रसाद

11- राजू मिश्रा उर्फ नरेंद्र मिश्रा पुत्र रामकृपाल तिवारी

12- त्रिभुवन पुत्र रामदेव

13- अशोक द्विवेदी पुत्र विद्या धर द्विवेदी

14- अभय सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह

15- आशुतोष मिश्रा पुत्र राजेंद्र मिश्रा

16- अजीत मिश्रा पुत्र चंद्रशेखर

17- संजय पांडे पुत्र कृपाशंकर

18- धर्मेंद्र मिश्रा पुत्र राजेंद्र

19- धर्मेंद्र सिंह सिंह पुत्र रविंद्र बहादुर 20- अनूप सिंह पुत्र रामबरन सिंह

21- सर्वेश सिंह पुत्र अज्ञात

22- धर्मेंद्र सिंह पुत्र तेज प्रताप सिंह

23- रामबोद शुक्ला पुत्र अज्ञात

24- अजय पांडे पुत्र शिव शंकर पांडे

25- विकास मिश्रा पुत्र जीत नारायण

26- युसूफ खान पुत्र अज्ञात

27- भगवत प्रसाद पुत्र रामफेर समस्त निवासी गण थाना लालगंज थाना सांगीपुर एवं 50 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।

क्या है पूरा मामला

शनिवार दोपहर को भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता रामपुर विधानसभा के सांगीपुर ब्लॉक में जन आरोग्य मेले में आए थे। इसी मेले में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और उनकी विधायक बेटी आराधना मिश्रा भी पहुंची थीं। दरअसल, सांसद जब समर्थकों के साथ वहां पहुंचे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ किसी बात पर झड़प हो गई। मामला अचानक बढ़ गया।

घायल अवस्था में भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

देखते ही देखते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रमोद तिवारी के सामने ही हॉल के अंदर भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। वह जान बचाने के लिए दौड़ने लगे। सुरक्षा गार्डों ने किसी तरह से उन्हें बचाया और बाहर लेकर आए। वह लंगड़ाते हुए कार तक गए। तभी उनके साथी को कांग्रेस ने पकड़ लिया। फिर बीच सड़क उसकी भी पिटाई की। बाद में पुलिस फोर्स ने सभी को खदेड़ा।

भाजपा सांसद बोले- पहले से प्लानिंग थी

भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता ने बताया कि सांगीपुर ब्लॉक में कार्यक्रम था। मैं मंच पर जा रहा था। पहले से प्लानिंग कर 50 से 60 लोग बैठे थे। वहां पर इंस्पेक्टर सांगीपुर के साथ मारपीट की जा रही थी। मैंने रोका तो मेरे ऊपर अटैक कर दिया। सुरक्षा कर्मियों ने मुझे खींचकर बचाया। जिसमें मुझे भी चोट लग गई। मेरी गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी गई। दौड़ा-दौड़ाकर थानेदार को मारा गया।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News