मथुरा कांड पर BJP के तेवर तल्ख, कहा-CBI जांच कराएं या इस्तीफा दें CM

Update:2016-06-03 19:39 IST

मथुरा: बीजेपी ने मथुरा के जवाहरबाग हिंसा की सीबीआई जांच की मांग की है। अपनी इस मांग को लेकर बीजेपी शनिवार को मथुरा में धरना देगी।

बीजेपी का धरना

-बीजेपी के धरने में मथुरा से सांसद हेमामालिनी और पार्टी सचिव श्रीकांत भी शामिल होंगे।

-श्रीकांत शुक्रवार को दिल्ली से मथुरा आए और हालात का जायजा लिया।

-उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सीएम अखिलेश यादव से सीबीआई जांच कराने की मांग की।

-श्रीकांत ने कहा कि सीएम में नैतिकता है तो इसकी सीबीआई जांच की सिफारिश करें या कुर्सी छोड़ दें ।

हिंसा के बाद जवाहरबाग में पुलिस तैनात

सरकार पर आरोप

-श्रीकांत ने आरोप लगाया कि घटनाक्रम के पीछे सरकार में शीर्ष पर बैठे एक नेता जिम्मेदार हैं।

-इस नेता और जवाहरबाग पर कब्जा करने वाले माफियाओं का गठजोड़ है।

-बीजेपी सचिव ने पूछा कि 2 साल पहले माफियाओं को जवाहर बाग़ में किसने प्रवेश दिया और सुविधाएं दीं।

-किसके संरक्षण में जवाहर बाग़ में इतने हथियार इकठ्ठे हो गए और 2 साल तक शासन प्रशासन कार्रवाई नही कर पाया।

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत (फाइल फोटो)

सड़क पर उतरेगी बीजेपी

-श्रीकांत ने कहा कि बीजेपी इस अराजकता को बर्दाश्त नही करेगी और सड़क पर उतर कर हत्याओं का हिसाब मांगेगी।

-उन्होंनें कहा कि पहले जियाउल हक,मनोज मिश्रा, तंजिल अहमद और अब मुकुल द्विवेदी और सन्तोष यादव की हत्या गुंडाराज को सपा सरकार के समर्थंन का परिणाम है।

Tags:    

Similar News