BJP ने जितिन प्रसाद की भाभी को दिया टिकट, भारी पड़ सकती है अपनों की अनदेखी
शाहजहांपुर: प्रदेश के आगामी नगर निकाय चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने टिकट बंटवारे पर इस बार भी बाहरी लोगों पर भरोसा जताया है। इसी क्रम में शाहजहांपुर में बीजेपी ने राहुल गांधी के करीबी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की भाभी को टिकट देकर उनपर भरोसा जताया है।
हालांकि, यहां से नगरपालिका अध्यक्ष टिकट को लेकर जब जितिन प्रसाद की भाभी का नाम आगे आया तो यहां तक के प्रबल दावेदारों और पुराने पार्टी कार्यकर्ताओं में बगावत के सुर देखने को मिले थे। लेकिन जब जितिन के भाई-भाभी ने बीजेपी का दामन थामा और टिकट मिली तो अब देखना होगा कि बाहरी व्यक्ति पर दांव खेलकर पार्टी यहां की कुल कितनी सीटों पर कब्ज़ा जमा पाती है।
क्या बाहरी और अपनों से जूझेगी बीजेपी?
दरअसल, राहुल गांधी के बेहद करीबी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के चचेरे भाई कुंवर जयेश प्रसाद और उनकी पत्नी ने नीलिमा प्रसाद ने दो दिन पहले ही बीजेपी का दामन थामा था। इसके बाद से उन्हें टिकट मिलने की चर्चाएं होने लगी थी। लेकिन इस दौरान बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता व प्रदेश स्तर पर पहचान रखने वाले जेपीएस राठौर के भाई डीपीएस राठौर ने अपनी पत्नी सोनिया राठौर की टिकट की दावेदारी पेश की थी। खास बात ये थी, कि जेपीएस राठौर और डीपीएस राठौर नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के बेहद करीबी हैं। जिससे लोग ये समझ नही पा रहे थे कि आखिर बीजेपी इस बार किसे उम्मीदवार बनाएगी। क्योंकि, एक प्रसाद भवन की साख दांव पर लगी थी तो दूसरी तरफ पुराने कार्यकर्ता बगावत पर न उतर आएं।
क्या पार्टी में बगावत के सुर देखने को मिलेंगे?
दो दिन पहले जितिन प्रसाद के भाई जयेश प्रसाद व उनकी पत्नी ने जब बीजेपी का दामन थामा तो उससे इतना तो साफ हो गया था कि कहीं न कहीं प्रसाद भवन ने ही टिकट पर हाथ मार लिया है। चर्चाओं का दौर तब खत्म हुआ जब बीजेपी ने लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में जितिन प्रसाद के चचेरे भाई जयेश प्रसाद की पत्नी नीलिमा प्रसाद का नाम था, लेकिन अब देखना होगा कि क्या पार्टी में बगावत के सुर देखने को मिलेंगे। अगर बगावत होती है तो उससे बीजेपी सरकार और नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना कैसे निपटेंगे?
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
तीन बार से रहा है सपा का कब्ज़ा
बता दें, कि पिछले तीन बार से सपा के तनवीर खान शाहजहांपुर की नगरपालिका के अध्यक्ष हैं। तनवीर खान अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाते रहे हैं। लेकिन अब जब बीजेपी ने बाहरी पर भरोसा जताते हुए और अपनों की अनदेखी करते हुए नीलिमा प्रसाद को टिकट दिया है। अब देखना होगा ऐसे बीजेपी इस सीट पर बीजेपी ने खेला दांव कामयाब होगा या नही।
विरोध शुरू, जमकर हंगामा
वहीं, शाहजहांपुर के जलालाबाद नगरपालिका सीट की टिकट को लेकर आज हंगामा देखने को मिला। हंगामा करने वाले ये वो बीजेपी कार्यकर्ता और दावेदार हैं जो पिछले कई सालों से पार्टी के साथ खड़े नजर आते थे। दरअसल, जलालाबाद नगरपालिका सीट से बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता कृष्ण कुमार मंगलम ने टिकट के लिए दावेदारी पेश की थी। लेकिन इस दौरान जब बीजेपी ने लिस्ट जारी की तो पता चला कि यहां से टिकट मुनिंदर गुप्ता को दे दिया गया। जिसके बाद पार्टी मे बगावत देखने को मिली। टिकट कटने से नाराज कृष्ण कुमार मंगलम अपने सैंकड़ों समर्थको के साथ सीधे नगर विकास मंत्री के आवास पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। उसक बाद सभी समर्थक राजभवन पहुंचे। यहां गुस्साए दावेदार और उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही कई गंभीर आरोप भी लगाए।