सत्ता के नशे में चूर बीजेपी जिलाध्यक्ष की गुंडई, अधिकारी को लाठी-डंडो से पीटा

Update:2017-09-25 20:57 IST
सत्ता के नशे में चूर बीजेपी जिलाध्यक्ष की गुंडई, अधिकारी को लाठी डंडो से पीटा

मुरादाबाद: यूपी में बीजेपी नेताओं में सत्ता का नशा किस कदर चढ़ा है उसका नजारा आज मुरादाबाद में देखने को मिला जहाँ बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने बीडीओं की उन्ही के कार्यालय में डंडो से पिटाई कर दी। बीजेपी अध्यक्ष ने बीडीओ को इतनी बुरी तरह पीटा कि वो बेहोश हो गए।

जिले के थाना मुंडा पांडे क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में मुरादाबाद के बीजेपी जिला अध्यक्ष हरि ओम शर्मा ने बीडीओ अनुज कुमार के चैंबर में घुसे और उन्हें लाठी डंडों से पीटने लगे । आरोप है कि पिटाई के दौरान देखते ही देखते बीडीओ अनुज कुमार जमीन पर गिर गए और बुरी तरह से घायल हो गए। ब्लॉक कर्मचारी जब तक कुछ समझ पाते नेता अपने गुर्गो समेत कार में बैठकर भाग गए ।

आनन-फानन में ब्लॉक कर्मचारियों ने डायल 100 पर कॉल पर पुलिस को सूचना दी। हमले में बीडीओ अनुज कुमार बुरी तरह घायल हो गए, उनको इलाज के लियें अस्पताल भेजा गया है। वहीँ पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

 

Tags:    

Similar News