जानिए अब किस मामले में भाजपा यूपी बनी देश में नंबर वन

नई और पुरानी सदस्यता को मिलाकर लगभग 1 करोड़ 70 लाख की सदस्यता का अनुमान है। प्राथमिक सदस्यता का सत्यापन 16 से 25 अगस्त तक, सक्रिय सदस्यता का सत्यापन 26 से 31 अगस्त तक होगा। 72 जिलों में सदस्यता का सत्यापन कार्य शुरू हो चुका है।

Update: 2019-08-17 15:21 GMT

लखनऊ: उत्तर प्रदेश भाजपा का सबसे अधिक सदस्यता करने वाला प्रदेश बन गया है। प्रदेश के 50 लाख नए सदस्य बनाने के लक्ष्य के साथ सदस्यता करते हुए अभी तक लगभग 54 लाख नए सदस्य बन चुके है। नए व पुराने सदस्यों को अगर जोड़ा जाये तो अब तक एक करोड़ 54 लाख 87 हजार सदस्य बन चुके है। चार दिन अभी सदस्यता के लिए शेष बचे है। इसमें 60 लाख तक नए सदस्य बनने का अनुमान है।

लगभग 1 करोड़ 70 लाख की सदस्यता का अनुमान

नई और पुरानी सदस्यता को मिलाकर लगभग 1 करोड़ 70 लाख की सदस्यता का अनुमान है। प्राथमिक सदस्यता का सत्यापन 16 से 25 अगस्त तक, सक्रिय सदस्यता का सत्यापन 26 से 31 अगस्त तक होगा। 72 जिलों में सदस्यता का सत्यापन कार्य शुरू हो चुका है।

ये भी देखें : जानिए आखिर क्यों शिक्षकों को रास नहीं आ रही है ऑनलाइन सेल्फी से उपस्थिति?

प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने बताया कि एक सितम्बर से सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। जिसमें 11 सितम्बर को बूथ, 11 अक्टूबर को मण्डल, 11 नवम्बर को जिला। इन तरीखों से 15 दिनों में प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया पूरी करते हुए 5 दिनों में बूथ, 2 दिनों में मण्डल, एक दिन में जिले के चुनाव होगें। इस प्रकार भाजपा के कुल 94 जिले, 1920 मण्डल, 1 लाख 63 हजार बूथ के चुनाव होंगें।

आगे जानकारी देते हुए बताया कि 4 श्रेणी में बूथों का चुनाव होगा जहां 50 सदस्य से कम होगें वहां की बूथ समिति 12 सदस्यों की होगी। जहां 50-150 सदस्य होगें वहां 18 की बूथ सदस्यों की समिति होगी। 150 से 300 के बीच 24 सदस्यों की समिति, जहां 300 से अधिक सदस्य होगें वहां 30 सदस्यों की समिति बनेगी।

बंसल ने कहा कि पूरे भारत में सर्वाधिक सदस्यता उत्तर प्रदेश से हुई है, साथ ही पूरे भारत में प्रतिशत के आधार पर देखा जाय तो सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में सदस्यता हुई है। पूरे प्रदेश में प्रशिक्षण के 99 सत्र हुए हैं।

ये भी देखें : उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने तैयार किया ये खास प्लान

25 से 31 अगस्त तक सभी जिलों, एक से पांच सितम्बर तक सभी मण्डलों में बैंठके होंगी

भाजपा की प्रदेश पदाधिकारी की बैठक में परिसीमन समिति भी घोषित हुई है। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य के नेतृत्व में सांसद विजय पाल तोमर, प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक एवं अरूणकान्त त्रिपाठी 22 अगस्त तक प्रदेश के सभी मण्डलों व सेक्टरों का परिसीमन कर घोषित करेगें। बैठक में सभी जिलों के चुनाव अधिकारी एवं सह चुनाव अधिकारी की घोषणा हो गई है । 25 से 31 अगस्त तक सभी जिलों की बैठकें होंगी। एक से पांच सितम्बर तक सभी मण्डलों में बैंठके होंगी।

Tags:    

Similar News