गुलाब देवी बोलीं- भ्रष्टाचारी नहीं ले सकेंगे किसी भी योजना का लाभ, सेवाएं जल्द होगी ऑन लाइन
प्रदेश सरकार में समाज कल्याण एवं अनुसूचित जाति जनजाति राज्यमंत्री गुलाब देवी आज बुधवार (31 मई) को गोरखपुर पहुंची। उन्होंने बाबा गोरखनाथ के दर्शन किए।;
गोरखपुर: प्रदेश सरकार में समाज कल्याण एवं अनुसूचित जाति जनजाति राज्यमंत्री गुलाब देवी आज बुधवार (31 मई) को गोरखपुर पहुंची। उन्होंने गोरखनाथ मंदिर जाकर बाबा गोरखनाथ के दर्शन किए। उसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में समाज कल्याण विभाग के लोगों के साथ समीक्षा बैठक की।
यह भी पढ़ें...BJP नेता का CM योगी को पत्र, कहा- मत बंद करें यश भारती पेंशन, उसी से चलता है गुजारा
और क्या कहा गुलाब देवी ने
गुलाब देवी कहा कि विभाग में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उनके यहां आने का मकसद है, कि मोदी सरकार के तीन साल के काम को जनता और बीजेपी के कार्यकर्ताओं तक पहुंचाया जाए।
यह भी पढ़ें... सीएम योगी ने किए अयोध्या में हनुमानगढ़ी के दर्शन, सरयू तट पर भी की पूजा
जो पिछली सरकार में हुआ है, वो इस सरकार में नहीं चलने दिया जाएगा दलाल या बिचौलिए किसी भी योजना में लाभ नहीं ले सकेंगे हम सभी पेंशनरो और रासन कार्डो का सत्यापन कराएंगे साथ ही ऑन लाइन व्यवस्थाए की जाएंगी।
यह भी पढ़ें...योगी राज में घनघोर ठंडी बीयर का शुभारंभ करने पहुंचीं मंत्री जी, मुसीबत में फंस गये IPS कपल्स
एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा की अब विपक्षी दलों के पास कोई काम नहीं रह गया है, तो वो केवल बोलने का काम रहे है, उन्होंने तो सबको बेरोजगार कर दिया है, हम तो लोगों को रोजगार देने का काम कर रहे हैं।