UP: ‘राम मंदिर पर आए बधाई प्रस्ताव का विरोध करने वाले सपा विधायकों का नाम सार्वजनिक हो’, BJP MLA शलभमणि ने की मांग
UP News: स्पीकर सतीश महाना ने कहा था कि जो सदस्य बधाई प्रस्ताव के विरोध में हैं, वो लोग हाथ उठाएं। मनोज पारस, लालजी वर्मा और स्वामी ओमवेश समेत 14 सपा विधायकों ने विरोध में हाथ उठाए थे।;
UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बधाई प्रस्ताव पेश किया गया था। जिसका सदन के 14 सदस्यों को छोड़कर सभी ने स्वागत किया। विरोध करने वाले सभी विपक्षी समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। अब इसे लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी हमलावर है। बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने सदन में स्पीकर से उन सभी 14 विधायकों के नाम सार्वजनिक करने की मांग की थी, जिन्होंने राम मंदिर निर्माण पर आए बधाई प्रस्ताव विरोध किया।
विरोध करने वाले सपा विधायकों की लिस्ट में शामिल ओमवेश वर्मा ने तुरंत इस पर सफाई दी। मंगलवार को विधानसभा में उन्होंने कहा कि हमने विरोध में हाथ नहीं उठाए थे। मेरे साथ ज्यादती हुई है, गलत तरीके से मेरे नाम छापा गया है। मैं रोजाना हवन करने के बाद प्रभु का नारा लगाता हूं। कार्यवाही से मेरा नाम हटा दिया जाए।
13 विधायकों के नाम सार्वजनिक किए जाएं – बीजेपी विधायक
मंगलवार को सदन में स्पीकर सतीश महाना से राम मंदिर निर्माण का विरोध करने वाले 14 सपा विधायकों का नाम सार्वजनिक करने की मांग करने वाले शलभमणि त्रिपाठी ने एक्स पर नया ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “सदन में प्रभु राम का विरोध करने वालों 14 SP विधायकों के नाम सार्वजनिक करने की विधानसभा में मेरी मांग पर SP विधायक ओमवेश जी ने अपना नाम इस सूची से बाहर कर लिया। उन्होंने कहा वे राम के साथ हैं,मेरी मांग यथावत है। अब उन 13 के नाम सार्वजनिक हों, जिन्होंने प्रभु राम का विरोध किया।“
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि सोमवार को विधानसभा में राम मंदिर निर्माण के लिए बधाई प्रस्ताव पेश किया गया था। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद भी दिया गया था। स्पीकर सतीश महाना ने कहा था कि जो सदस्य बधाई प्रस्ताव के विरोध में हैं, वो लोग हाथ उठाएं। मनोज पारस, लालजी वर्मा और स्वामी ओमवेश समेत 14 सपा विधायकों ने विरोध में हाथ उठाए थे।
इसी प्रकार मंगलवार को जब स्पीकर ने सभी दलों के विधायकों को अयोध्या चलने के लिए आमंत्रित किया तो सपा विधायक इकबाल महमूद ने मस्जिद जाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मस्जिद भी बन रही है, इसलिए वहां भी जाने की व्यवस्था की जाए। इस पर स्पीकर ने कहा कि जब मस्जिद बन जाएगी तब वहां भी जाने का प्रस्ताव रखा जाएगा तो लोग जा सकते हैं।