बलिया: BJP MLA सुरेंद्र सिंह बोले- देश के विकास को कमजोर करता है आरक्षण
आरक्षण चपरासी व लिपिक पद के लिए होना चाहिए । उन्होंने इसके साथ ही कहा कि दलित व अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों का शोषण इसी वर्ग के लोग कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती व पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को सुरक्षित सीट की बजाय सामान्य सीट से चुनाव लड़ना चाहिये ।
बलिया । भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने आज कहा है कि देश में आरक्षण की व्यवस्था राजनैतिक लाभ के लिए है । यह देश के विकास को दुर्बल करने वाली व्यवस्था है । उन्होंने शिक्षा , चिकित्सा व सुरक्षा के क्षेत्र में आरक्षण की पुरजोर मुखालफत करते हुए कहा है कि आरक्षण चपरासी व लिपिक पद के लिए होना चाहिए । उधर माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने आज कहा है कि फटे वस्त्र पहनना दरिद्रता व गरीबी की निशानी है । यह हमारी संस्कृति के भी विपरीत है ।
बैरिया क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह
अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले जिले के बैरिया क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा है कि समाज व परिवार के मुखिया का चयन जाति व धर्म से ऊपर उठकर किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि देश में आरक्षण की व्यवस्था राजनैतिक लाभ के लिए है । यह देश के विकास को दुर्बल करने वाली व्यवस्था है । उन्होंने कहा कि जिस तरह से सेना के जवानों की भर्ती में आरक्षण का प्राविधान नही है , उसी तरह शिक्षा , चिकित्सा व सुरक्षा के क्षेत्र में आरक्षण नही होना चाहिए ।
पिछड़े वर्ग के लोगों का शोषण इसी वर्ग के लोग कर रहे
आरक्षण चपरासी व लिपिक पद के लिए होना चाहिए । उन्होंने इसके साथ ही कहा कि दलित व अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों का शोषण इसी वर्ग के लोग कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती व पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को सुरक्षित सीट की बजाय सामान्य सीट से चुनाव लड़ना चाहिये । उन्होंने इसके साथ ही जोड़ा कि इन वर्गों के विकसित लोगों को बड़ा मन करना चाहिए ।
[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/03/baliya.mp4"][/video]
ये भी पढ़े....शामली: नगर पंचायत ने पॉलिथीन व्यापारी के घर मारा छापा, कारोबारियों में हड़कंप
माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कही यह बात
उधर माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने आज कहा है कि फटे वस्त्र पहनना दरिद्रता व गरीबी की निशानी है । यह हमारी संस्कृति के भी विपरीत है । राज्य मंत्री गुलाब देवी ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि सभ्यता के दायरे में ही वस्त्र पहनने चाहिए । फटे हुए कपड़े पहनना दरिद्रता व गरीबी की निशानी है । उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह कितना भी गरीब हो , फटा हुआ वस्त्र नही पहन सकता । वह वस्त्र को सिलकर तो पहन सकता है , लेकिन फटा हुआ नही पहन सकता उन्होंने इसके साथ ही कहा कि पाश्चात्य संस्कृति के दौर में अगर लोग फटे हुए वस्त्र को फैशन मानते हैं तो ये हमारे संस्कृति के विपरीत है । फटे हुए कपड़े को मैं अच्छा नही मानती हूं। फटा हुआ कपड़ा फटा हुआ ही है ।
रिपोर्ट : अनूप कुमार हेमकर
ये भी पढ़े....सोनभद्र: सरकार के 4 साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन, महिला ने किया हंगामा
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।