मथुरा: हेमा मालिनी ने की चप्पल पहनकर पूजा और आरती, तस्वीरें हुईं वायरल

यह पहला मौका नहीं है जब हेमा मालिनी पूजा पाठ के दौरान चप्पल पहनती दिखाई दी हो। हेमा इससे पहले भी मथुरा के पोतरा कुंड पर सुलभ शौचालय के उद्घाटन के समय हुई पूजा-पाठ में चप्पल पहनते दिखाई दी थी

Update:2021-02-15 09:55 IST
23 फरवरी 2018 को फर्रुखाबाद में आयोजित राम विवाह कार्यक्रम में भाग लेने आये बीजेपी के कई मंत्री और नेता पैर में जूता-चप्पल पहनकर आरती करते नजर आए थे।

मथुरा: मथुरा की सांसद हेमा मालिनी एक बार फिर चर्चाओं में है और इस बार भी हेमा मालिनी चप्पलों में पूजा करने को लेकर सुर्खियों में है । चप्पलों में पूजा करती हेमा मालिनी की टीवी स्क्रीन पर दिखाई दे रही यह फ़ोटो उस समय की है, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवराह घाट पर रविवार को यमुना पूजन व यमुना आरती कर रहे थे । पूजा पाठ के दौरान खड़े लोग धार्मिक मान्यताओ के मुताबिक नगे पैर थे लेकिन सिने तरीका हेमा चप्पलों में ही पूजा पाठ करती दिखाई दी। हेमा की चप्पलों में यमुना आरती करते कि यह तस्वीर जमकर वायरल हो रही है ।

ये भी पढ़ें:बंगाल: मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश, लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन ने झोंकी ताकत

पूजा-पाठ में चप्पल पहनते दिखाई दी थी

यह पहला मौका नहीं है जब हेमा मालिनी पूजा पाठ के दौरान चप्पल पहनती दिखाई दी हो। हेमा इससे पहले भी मथुरा के पोतरा कुंड पर सुलभ शौचालय के उद्घाटन के समय हुई पूजा-पाठ में चप्पल पहनते दिखाई दी थी उस समय भी उनकी चप्पलों में पूजा पाठ की तस्वीर वायरल हुई थी ।

[video data-width="720" data-height="1280" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/02/WhatsApp-Video-2021-02-15-at-9.12.11-AM.mp4"][/video]

ये भी पढ़ें:अविनाशी परब्रहम की संज्ञा ये शुभ चिह्न, इसे बनाकर घर में ला सकते हैं खुशहाली

हेमा मालिनी की इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद अब विपक्षी सवाल उठने लगे है कि हेमा का यह कृत्य हिन्दू विचारधारा पर कुठाराघात है और आस्था को ठेस पहुँचाने वाला है और भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का गुणगान पूरे विश्व मे करने वाली हेमा मंच पर तो चप्पलों में अभिनय करती दिखाई नही देती लेकिन वास्तविकता में युमना पूजन करने के दौरन उनका चप्पल पहनना बताता है कि आस्था की जगह भी उनके लिए फ़िल्म शूटिंग स्थल ही है ।

रिपोर्ट- नितिन कुमार

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News