चुनाव सिर पर आते ही BJP MP हुकुम सिंह ने हिंदु पलायन के मुद्दे से झाड़ा पल्ला, बेटी को उतारा सियासी मैदान में
पश्चिमी यूपी के कैराना से पलायन के मुद्दे को सांसद इस बार विधानसभा चुनाव का अहम् मुद्दा बताते थे आज उनके सुर कुछ बदले नजारत आ रहे हैं। पहले चरण के मतदान के दौरान वोटिंग करने
कैराना :पश्चिमी यूपी के कैराना से पलायन के मुद्दे को सांसद इस बार विधानसभा चुनाव का अहम् मुद्दा बताते थे आज उनके सुर कुछ बदले नजर आए। पहले चरण के मतदान के दौरान वोटिंग करने पहुंचे बीजेपी के सांसद हुकुम सिंह ने कहा, 'हमने कभी हिंदुओं के पलायन का मुद्दा नहीं उठाया बल्कि हमारा मुद्दा सिर्फ पलायन था।
और क्या बोले सांसद हुकुम सिंह
- हुकुम सिंह का कहना था कि उन्होंने कभी ऐसा नहीं कहा कि पलायन किसी वर्ग विशेष की वजह से हुआ।
-उनके मुताबिक पलायन की असली वजह बढ़ता अपराध है। जिससे तंग आकर लोगों ने पलायन किया।
-पलायन के लिए यूपी की समाजवादी सरकार जिम्मेदार है, क्योंकि सपा सरकार अपराधियों को रोक पाने में नाकाम रही।
2016 में जारी की थी पलायन करने वालों की सूची
- उन्होंने 2013 में मुजफ्फरनगर दंगों के बाद पिछले साल कैराना से पलायन का मुद्दा उठाया था।
-हुकुम सिंह ने दो साल के अंदर पलायन करने वाले करीब 340 परिवारों की सूची जारी की थी। जिसकी खास बात ये थी कि इस लिस्ट में सभी नाम हिंदू परिवारों के थे।
-अपनी शिकायतों की लंबी सूची लेकर वो ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह के पास भी पहुंचे थे।
इस तरह एकदम से हुकुम सिंह के हिन्दू पलायन के मुद्दे से पल्ला झाड़ने के पीछे एक बड़ी वजह है। इस बार उनकी बेटी मृगांका शामली की कैराना विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। ये उनका पहला चुनाव है।