शहाबुद्दीन की रिहाई पर जगदंबिका पाल चिंतित, लालू को कहा-अपराधियों का सरगना

सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि शहाबुद्दीन जैसे लोगों पर जेल में रहते हुए अपने विरोधियों को मौत के घाट उतारने के आरोप हैं। ऐसे में, शहाबुद्दीन खुद पर चल रहे मुकदमों के गवाहों को भी अपने गुर्गो या भाडे के शूटरों से मरवा सकते हैं।;

Update:2016-09-11 16:16 IST

बस्ती: भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सदस्य जगदंबिका पाल ने बिहार की हालत पर चिंता जताई है। सांसद ने कहा कि बिहार की जनता दहशत के साये में जीने को मजबूर है। वह राष्ट्रीय जनता दल के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के जेल से बाहर आने पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

सोचें नीतीश

-जगदंबिका पाल ने कहा कि शहाबुद्दीन पर लालू प्रसाद जैसे लोगों का हाथ है। ऐसी हालत में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोचने की जरूरत है।

-सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि शहाबुद्दीन जैसे लोगों पर जेल में रहते हुए अपने विरोधियों को मौत के घाट उतारने के आरोप हैं।

-ऐसे में, शहाबुद्दीन खुद पर चल रहे मुकदमों के गवाहों को भी अपने गुर्गो या भाडे के शूटरों से मरवा सकते हैं।

-शहाबुद्दीन जेल से बाहर हैं, इसलिए नीतीश कुमार को गहराई से सोचने की जरूरत है।

लालू को कहा सरगना

-सांसद पाल ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को अपराधियों का सरगना बताया।

-पाल ने कहा नीतीश के साथ लालू के दल का गठबंधन है, इसीलिए शहाबुद्दीन जैसे आपराधिक व्यक्ति जेल से बाहर है।

-शहाबुद्दीन पर हत्या और अपहरण जैसे संगीन अपराधों के 63 मामले दर्ज हैं।

-भाजपा सांसद ने कहा कि शहाबुद्दीन के जेल से बाहर आने के कारण बिहार के अलावा अन्य प्रदेशों में भी अपराध बढ़ेंगे।

-उन्होंने कहा कि बिहार से सटा होने के कारण उत्तर प्रदेश में भी शहाबुद्दीन के आतंक की आशंका है।

(फोटो साभार:नवभारत टाइम्स)

Tags:    

Similar News