योगी का अखिलेश पर वार, कहा-500 मीटर भी नहीं चला सपा का रथ, 2017 के लिए दैवी संदेश
इस मौके पर योगी ने सीएम अखिलेश पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका 5 करोड़ का रथ 500 मीटर भी नहीं चला। उनके लिए यह ईश्वर का संदेश है कि 2017 में क्या होगा। इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि नोटबंदी से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा फ्लॉप हो गई है।
गोरखपुर: सदर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने सीएम अखिलेश पर पलटवार करते हुए कहा है कि सपा का रथ थोड़ी दूर भी नहीं चल सका। वह परिवर्तन रथ पर सीएम अखिलेश की टिप्पणी का जवाब दे रहे थे। इस मौके पर योगी ने रामलीला मैदान से परिवर्तन संदेश रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वीडियो वैन के जरिये बीजेपी अपनी उपलब्धियां जनता के बीच ले जाएगी।
सीएम पर पलटवार
-बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने सीएम अखिलेश पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका 5 करोड़ का रथ 500 मीटर भी नहीं चला। उनके लिए यह ईश्वर का संदेश है कि 2017 में क्या होगा।
-इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि नोटबंदी से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा फ्लॉप हो गई है।
-इस मौके पर भाजपा सांसद ने गोरखपुर में परिवर्तन रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
-प्रदेश में 4 जगहों पर इसकी शुरुआत की गई है। इनमें वाराणसी, कानपुर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा गोरखपुर शामिल हैं। गोरखपुर को 50 परिवर्तन वीडियो वैन दी गई हैं।
-योगी ने सीएम अखिलेश पर वार करते हुए यह भी कहा कि नोटबंदी पर पूरा विपक्ष मिल कर भी जनता समर्थन नहीं ले पा रहा है।
-जबकि, सर्वे बता रहा है कि 90 प्रतिशत लोगों का नोटबंदी को समर्थन हैऔर लोग जानते हैं कि मोदी जो कर रहे हैं वह देशहित में कर रहे हैं।
परिवर्तन रथ रवाना
-भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने रामलीला मैदान के अंधियारी बाग़ पहुंच कर पहले डॉ० भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
-माल्यार्पण के बाद योगी ने बीजेपी के परिवर्तन संदेश रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
-यह वीडियो वैन 9 विधानसभा क्षेत्रों सहित शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर लगेगी।
-वैन में उपलब्ध डिजिटल संसाधनों के माध्यम से बीजेपी अपनी उपलब्धियां गिनाएगी।
आगे स्लाइड्स में देखिए परिवर्तन रथ रवाना होने के कुछ और फोटोज...