Rajya Sabha Election 2022: डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेयी और राधा मोहन अग्रवाल समेत भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट
Rajya Sabha Election 2022: उत्तर प्रदेश में 11 राज्यसभा सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।
Report : Shreedhar Agnihotri
Update:2022-05-29 19:43 IST
Lucknow: उत्तर प्रदेश में 11 राज्यसभा सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज देश के अन्य राज्यों के भी रिक्त हो रही सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।
पार्टी ने उत्तर प्रदेश में डा. लक्ष्मीकांत वाजपेई (Dr. Laxmikant Vajpayee), डॉ राधा मोहन अग्रवाल (Dr. Radha Mohan Agarwal), सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह और संगीता यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है ।
वहीं अन्य राज्यों में मध्य प्रदेश से कविता पाटीदार कर्नाटक से निर्मला सीतारमण और जिग्नेश, महाराष्ट्र से पीयूष गोयल एवं अनिल सुखदेव राव, राजस्थान से घनश्याम तिवारी, उत्तराखंड से डॉ. कल्पना सैनी, बिहार से सतीश चंद दुबे, एवं शंभू शरण पटेल तथा हरियाणा से कृष्ण लाल पंवार को प्रत्याशी बनाया है।