कानपुरः कल्याणपुर के गुरदेव चौराहे पर बुधवार को भाजपाइयों ने ओवैसी का पुतला फूंका। उसी दौरान एक कार्यकर्ता आग की चपेट में आ गया। काफी मशक्कत से अन्य साथी लोगो ने उसकी आग को बुझाकर उसकी जान बचाई।
इसलिए भाजपाई फूंक रहे थे ओवैसी का पुतला
भाजपाई ओवैसी के उस बयान पर अपना आक्रोश जता रहे थे जिसमें उन्होने भारत माता की जय न बोलने की बात कही थी। ओवैसी ने कहा था, चाहे मेरे गले पर चाकू लगा दो पर मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा।
आपको बता दें कि ओवैसी के खिलाफ लखनऊ सीजेएम कोर्ट में परिवाद भी दायर किया जा चुका है।
यह भी पढ़े...
ओवैसी के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में दायर किया गया देशद्रोह का परिवाद
तीन दिन पहले कांग्रेसियों ने भी फूंका था ओवैसी का पुतला
इसके पहले भी तीन दिन पूर्व कांग्रेसियों के पुतला दहन के दौरान कानपुर में scooty सवार लोग झुलस गए थे और स्कूटी जल गयी थी। उधर लखनऊ में शिवसेना ने भी ओवैसी के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
यह भी पढ़े...
ओवैसी के बयान से भड़की शिवसेना, फूंका पुतला, पहनाई जूतों की माला