UP बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू, 5 नवंबर तक वेबसाइट पर अपलोड हो जाएंगे केंद्र

प्रमुख सचिव ने इस सिलसिले में पत्र जारी कर कहा है कि बीते वर्ष परीक्षा केंद्रों का पूरा उपयोग नहीं किया गया है। पिछले साल क्षमता से कम परीक्षार्थियों को आवंटन किया गया। इस बार केंद्रों पर परीक्षार्थियों की न्यूनतम संख्या 300 और अधिकतम 1200 होगी।;

Update:2016-10-14 12:54 IST

लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेन्द्र कुमार ने इस कड़ी में परीक्षा केंद्रों के लिए नीति निर्धारित कर दी है। इसके अनुसार 25 अक्टूबर तक परीक्षा केंद्रों का निर्धारण पूरा हो जाएगा और पांच नवम्बर तक जनपदीय समिति द्वारा इन केंद्रों को वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा।

परीक्षार्थियों की संख्या तय

-प्रमुख सचिव ने इस सिलसिले में पत्र जारी कर कहा है कि बीते वर्ष परीक्षा केंद्रों की क्षमता का उपयोग नहीं किया गया है।

-पत्र में कहा गया है कि पिछले साल यह संज्ञान में आया है कि क्षमता से कम परीक्षार्थियों को आवंटन किया गया है।

-अत: ऐसे केंद्रों पर क्षमता के अनुरूप परीक्षार्थियों का आवंटन किया जाए।

-केंद्रों पर परीक्षार्थियों की न्यूनतम संख्या 300 और अधिकतम 1200 होगी।

-जिले के सबसे अधिक संख्या वाले वित्तविहीन विद्यालयों के छात्रों का आवंटन सबसे पहले सरकारी स्कूलों या सहायता प्राप्त स्कूलों में किया जाएगा।

-इसके बाद 500 छात्र संख्या वाले विदयालय को केंद्र आवंटित किया जाएगा।

-फिर 300 और 200 छात्र संख्या वाले विद्यालय को केंद्र आवंटित किया जाएगा।

सुविधा का ध्यान

-ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं को 5 किलोमीटर के दायरे में केंद्र आवंटित किया जाएगा।

-व्यक्तिगत परीक्षार्थियों को तहसील या जिला मुख्यालय पर केंद्र दिया जाएगा।

-ऐसा संभव न होने पर उनका परीक्षा केंद्र पंजीकरण विद्यालय केंद्र से 8 किमी तक की दूरी पर रखा जाए।

-परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए जिला और मंडल स्तर पर समिति गठित। जनपदीय समिति के अध्यक्ष डीएम होंगे।

-जिला विद्यालय निरीक्षक सदस्य सचिव होंगे।

-बेसिक शिक्षा अधिकारी व ग्रामीण क्षेत्रों के दो प्रिंसिपल इसके सदस्य होंगे।

(फोटो साभार:इंडियारिजल्ट्स.कॉम)

Tags:    

Similar News