Newstrack की खबर का असर: सोनभद्र में बोर्डों का बदल गया रंग, हट गए सरकारी शब्द

Sonbhadra News: जनपद में डिबुलगंज से सरकारी देशी शराब, सरकारी ठंडी बियर, सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान लिखे बोर्ड लगे नजर आने शुरू हो जाते थे।;

Update:2022-05-26 18:28 IST

बोर्डों पर रंग करता व्यक्ति। 

Sonbhadra News Today: एमपी सीमा से सटे इलाकों में स्थित देशी-विदेशी शराब के दुकानदारों की तरफ से आबकारी विभाग (Excise Department) के नियमों-निर्देशों की उड़ाई जा रही धज्जी और पाबंदी के बावजूद दुकान के बोर्ड पर सरकारी शब्द के इस्तेमाल को लेकर, न्यूजट्रैक की तरफ से चलाई गई खबर का बड़ा असर सामने आया है। महज 24 घंटे के भीतर न केवल सरकारी शब्द हटाया गया बल्कि वन विभाग (Forest department) की तरफ से इस्तेमाल किए जाने वाले कलर की भी जगह बोर्ड को दूसरे रंग से पेंट कर दिया गया है। इसको लेकर जहां बृहस्पतिवार को लोगों में चर्चा बनी रही। वहीं नियमों के उल्लंघन पर क्या कार्रवाई की जाएगी? इसको लेकर सवाल उठते रहे।

बोर्डों का रंग बदलना शुरू

बताते चलें कि सोनभद्र के एक बड़े हिस्से को ऊर्जाधानी की पहचान देने वाले अनपरा की एरिया में प्रवेश करने पर सबसे पहले डिबुलगंज (Dibulganj) से सरकारी देशी शराब, सरकारी ठंडी बियर, सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान लिखे बोर्ड लगे नजर आने शुरू हो जाते थे। बोर्ड को रंगने का तरीका भी लोगों को चैंकाता रहता था। अगर बोर्ड पर लिखे गए शराब की दुकान पर नजर नहीं गई तो लोगों को एकबारगी लगता था कि यहां किसी सरकारी महकमे का दफ्तर है। आधा लाल और आधा हरे कलर में रंगे बोर्ड को देखकर पहली नजर में ऐसा एहसास होता था जैसे यहां पहले वन विभाग का बोर्ड लगा रहा हो। यह बोर्ड एक-दो दिन से नहीं दो साल से एक ही जगह लगे हुए थे। बावजूद किसी का नजर न पड़ना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था।


जब इस मामले को न्यूजट्रैक की तरफ से संबंधितों को संज्ञान में डाला गया, तब मामला संज्ञान में न होने की बात कहते हुए, देखने की बात कही गई लेकिन जैसे ही इसको लेकर खबर चली, वैसे ही बोर्डों का रंग बदलना शुरू हो गया है और चंद घंटे में ही जहां बोर्डों का रंग, कथित वन विभाग के कलर की जगह, दूसरा हो गया। वहीं सरकारी शब्द भी बोर्डों से हटा दिया गया। इसको लेकर बृहस्पतिवार को पूरे दिन लोगों के बीच चर्चा बनी रही।


ओवररेटिंग पर भी कार्रवाई की उठाई जा रही आवाज

लोगों का कहना था कि जिले की कई दुकानों पर तय अधिकतम कीमत से ज्यादा की दर से शराब बेची जा रही है। इसको लेकर लोगों द्वारा आवाज भी उठाई जा रही है लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों का कहना था कि अनपरा के काशी मोड़ स्थित दुकान को लेकर एक ग्राहक की तरफ से इसको लेकर वीडियो और किए गए भुगतान का स्क्रीन शाट वायरल किया गया है। वहीं अन्य कई दुकानों पर भी इसी तरह की शिकायत बनी हुई है। लोगों की मानें तो पूर्व के वर्षों में भी इसको लेकर आवाज उठाई जाती रही है लेकिन संबंधितों की चुप्पी के चलते दुकानदारों की मनमानी बनी हुई है।

Tags:    

Similar News