वारदातों का शहर बना गोरखपुर, सरेआम बदमाश ने रेता युवती का गला
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रात 9 बजे के करीब सरेराह नर्सिंग होम में काम करने वाली युवती का अज्ञात बदमाश ने धारदार हथियार से गला रेत दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। युवती को पुलिस ने इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। फिलहाल उसकी हालत गंभीर है।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रात 9 बजे के करीब सरेराह नर्सिंग होम में काम करने वाली युवती का अज्ञात बदमाश ने धारदार हथियार से गला रेत दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। युवती को पुलिस ने इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। फिलहाल उसकी हालत गंभीर है।
क्या है पूरा मामला?
- गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित पैडलेगंज के बीके गर्ल्स हॉस्टल के ठीक सामने 20 साल की सुनीता चौहान नाम की युवती पर अज्ञात युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।
- उस समय वह साइकिल से अपने किराए के घर के ठीक सामने पहुंची थी।
- धारदार हथियार से गला कटने के बाद युवती नाली के पास सड़क पर गिरकर तड़पने लगी।
- आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले उसे जिला अस्पताल पहुंचाया।
- लेकिन, वहां पर डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
- सुनीता के मामा हरेन्द्र ने बताया कि वह कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली थानाक्षेत्र के पगरा गांव की रहने वाली है।
- वह पिछले एक माह से यहां पर किराए का कमरा लेकर रह रही थी और मदर चाइल्ड केयर नर्सिंग होम पर काम करती थी।
- हरेन्द्र ने बताया कि उसे घटना की सूचना मिली कि उसका किसी ने गला काट दिया है और खून बह रहा है।
- वह गोरखपुर के चिलबिलवा का रहने वाला है और शहर में किसी काम से आया था।
- घटनास्थ्ाल पर पहुंचकर उसने अपनी भांजी सुनीता को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है।
इस संबंध में एसपी सिटी विनय कुमार सिंह ने बताया कि किसी युवक ने रात 8 बजे के करीब सुनीता के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस गली के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की तलाश करने में जुटी है। उसके बाद ही ये साफ हो पाएगा कि आखिर इस घटना को क्यों और किसने अंजाम दिया है।