लड़कों ने पार की मजाक की हदें, गांव भर में लगवाये BSc. के छात्र की गुमशुदगी के फर्जी पोस्टर्स

लड़कों की बदमाशी किस हद तक बढ़ गई है इसका नज़ारा कानपुर में देखने को मिला जहां बीएससी के कुछ शरारती बच्चों ने पूरे गाँव में एक स्टूडेंट की गुमशुदगी के फर्जी पोस्टर

Update:2017-03-01 15:51 IST

कानपुर: लड़कों की बदमाशी किस हद तक बढ़ गई है इसका नज़ारा कानपुर में देखने को मिला। जहां बीएससी के कुछ शरारती बच्चों ने पूरे गांव में एक स्टूडेंट की गुमशुदगी के फर्जी पोस्टर लगवा दिए। जब इसकी जानकारी स्टूडेंट के परिजनों और स्टूडेंट को हुई तो हडकंप मच गया। स्टूडेंट ने अपने परिजनों के साथ मिलकर गांव से पोस्टर हटाए । साथ ही महाराजपुर ठाणे में अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ तहरीर भी दी है।

क्या है पूरा मामला ?

-महाराजपुर थाना क्षेत्र के फुसरसौल स्टेशन के पास में रहने वाले प्रमोद कुमार पाण्डेय (48) प्राइवेट जॉब करते है।

-परिवार में पत्नी सुनीता पाण्डेय बड़ा बेटा आकाश पाण्डेय (23) छोटा बेटा अनुज पाण्डेय (19) के साथ रहते है । अनुज बीएससी सकेंड ईयर का स्टूडेंट है।

क्या कहता है स्टूडेंट

अनुज ने बताया कि, 'बीते मंगलवार को मै अपने दोस्त की बहन की शादी में कुशवाहा गेस्ट हाउस गया था l जब वहा से देर रात लौटा तो मेरे पास कुछ लोगो ने फोन किया और सूचना दी कि तुम्हारी गुमशुदगी की पोस्टर लगे है l

-अनुज ने बताया कि पोस्टर में उसकी फोटो के साथ डिटेल्स लिखी हुई थी।

-इसके साथ ही दोनों मोबाइल नंबर पोस्टर में लिखे हुए थे l

क्या कहते है अनुज के पिता

अनुज के पिता प्रमोद ने बताया कि यह किसी ने मेरे बच्चे के साथ शरारत की है ,लेकिन हम ऐसे किसी का नाम कैसे लेले l मुझे लगता है कि अनुज के ही किसी दोस्त का काम है जिसने पोस्टर प्रिंट कराया है और रात होते ही उसे गाँव की गलियों व् दीवारों पर चस्पा किया है l हमने इसकी तहरीर महाराजपुर थाने में देदी है अब पुलिस को ही जो करना होगा वही करेगी l

Similar News