Agra Lucknow Expressway Accident News: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा आठ लोग घायल दो की हालत गंभीर
Agra Lucknow Expressway Accident News: फ़िरोजाबाद में देर रात एक सड़क हादसे में एक परिवार के आठ लोग घायल हुए।
Agra Lucknow Expressway Accident News: फ़िरोजाबाद में देर रात आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra Lucknow Expressway) पर एक बड़ा सड़क हादसा (Sadak Hadsa) हो गया। इस हादसे में एक परिवार के आठ लोग घायल हुए। दो लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही हैं। मौके पर पहुंचे सीओ सदर हीरालाल कन्नौजिया ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल में भर्ती करवाया।
सीओ सदर हीरालाल कन्नौजिया की दरियादिली उस वक्त नजर आई जब थाना मटसेना (Thana Matsena Firozabad) क्षेत्र गांव गढी छीपनी के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे (Agra Lucknow Expressway Accident) में ईको सवार एक परिवार के आठ लोग वाहन के आगे चल रही ट्रेलर से टकरा गए। उसी दौरान वे जानकारी होते ही वे थाना प्रभारी मटसेना के साथ पहुंचे। तत्काल हाइवे एम्बुलेंस के माध्यम से सभी घायलो को जिला अस्पताल भिजवाया। खुद भी घायलो के साथ सरकारी ट्रॉमा सेंटर देर रात आये। इतना ही नहीं आने पर जब एम्बुलेंस से घायलों को उतारते वक्त दो घायल बच्चे भी उतारे जा रहे थे तो सीओ सदर इतना भावुक हो गए, उन्होंने बच्चो को खुद गोद में लेकर अंदर तक पहुँचाया।
वहीं घायल बच्चों का पिता जब रोने लगा तो समझाया अगर वे खुद रोयेंगे तो फिर परिवार का क्या हाल होगा, तब व्यक्ति को कुछ मजबूती मिली, उनके इस कदर भावुक हो जाने को लेकर हर कोई उनका कायल हो गया, घायलो में दो घायल जिनमें एक बच्चा गंभीर भी शामिल है को आगरा रैफर किया गया तो खुद की मौजूदगी में भिजवाया, काफी देर उपचार दिलाते रहे जब तक स्थिति कुछ सामान्य नहीं हुई।
उन्होंने मीडिया को बताया कि अहमदाबाद से ईको सवार एक परिवार के लोग पंचमुख नगला कन्नौज जा रहे थे।
इसी दौरान थाना मटसेना क्षेत्र गढी छीपनी गांव के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे उक्त ईको आगे चल रहे ट्रेलर में घुस गई, जिससे उसमें सवार आठ लोग घायल हो गए, जिनमें एक बच्चा सहित एक व्यक्ति गंभीर घायल था जिसे आगरा रैफर किया गया। सभी घायलो को इलाज दिलवाया ज रहा है।