Firozabad News: तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

फ़िरोज़ाबाद जिले के कोतवाली शिकोहाबाद क्षेत्र के कंथरी गांव का मजरा नगला राजाराम में शान्ति स्वरूप का परिवार रहता है।

Report :  Brajesh Rathore
Published By :  Deepak Raj
Update: 2021-08-27 09:50 GMT

मृतक बच्चा

Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद जिले के कोतवाली शिकोहाबाद क्षेत्र के कंथरी गांव का मजरा नगला राजाराम में शान्ति स्वरूप का परिवार रहता है। शान्ति स्वरूप के तीन बच्चे है। शिवम 13 वर्ष जो कक्षा छः का छात्र है, दूसरे नंबर की बेटी अल्पना आठ साल तीसरे नंबर का मयंक चार साल शिवम सुबह आज खेत पर पशुओं के साथ गया था पशु तालाब के पानी मे चले गए काफी देर इंतजार के बाद पशु तालाब से नही निकले तो तालाब से निकालने का शिवम ने काफी प्रयास किया लेकिन प्रयास असफल रहा तो शिवम स्वयं निकालने का प्रयास करने तालाब में उतर गया। लेकिन पानी अधिक होने के कारण शिवम डूब गया आसपास के लोगो ने शिवम को डूबते देख लिया

सांकेतिक तस्वीर (सोर्स-सोशल मीडिया)

शिवम कक्षा छः का छात्र है जिसके तालाब में डूबने की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और तालाब में तलाश की तलाश के बाद शिवम मिला तो परिजन शिकोहाबाद प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए लेकिन वहाँ से मना कर दिया तो परिजन फ़िरोज़ाबाद प्राइवेट ट्रामा सेंटर ले गए जहाँ चिकित्सको ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। शिवम की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया

मृतक  बच्चे के पिता किसान हैं

शिवम के पिता शांति स्वरूप एक किसान परिवार के गरीब व्यक्ति है जो शिकोहाबाद नगर में एक प्राइवेट दुकान पर कार्य करते हैं। शांति स्वरूप जो अभी तक तीन बच्चों का पिता था बो अब मात्र दो बच्चों का पिता रह गया। एक बच्चा उससे अनहोनी ने छीन लिया काफी संख्या में रिश्तेदार महिला पुरुष उसके घर पहुंच हुए हैं। तहसीलदार को ग्रामीणों ने सूचना दे दी है। ग्रामीण और परिजनों की माने तो शिवम सुबह पशुओं के साथ खेत पर चला गया था और तालाब में डूब कर हादसे का शिकार हो गया, इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।

Tags:    

Similar News