Firozabad news: कोविड 19 की तैयारियां को लेकर जॉइंट डायरेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण

Firozabad news: डॉक्टर सहित स्टाफ से कहा कि आपदा की स्थिति में डॉक्टर व स्टाफ सहयोग की भावना से काम करें।;

Report :  Brajesh Rathore
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-09-25 14:36 IST

कोविड 19 की तैयारियां को लेकर जॉइंट डायरेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण

Firozabad news: जिला संयुक्त चिकित्सालय में लखनऊ से आए संयुक्त निदेशक (JointDirector) विकास सिंघल और सीएमओ डॉक्टर दिनेश कुमार (CMO dr. Dinesh Kumar) प्रेमी ने कोविड 19 (covid 19) की तैयारियों को लेकर पीकू वार्ड का निरीक्षण ( Inspection) किया। उन्होंने सबसे पहले कोविड वार्ड में भर्ती मरीज के अभिभावकों से दवा सहित इलाज की जानकारी ली। अभिभावकों ने इलाज व दवा में कहीं से कोताही की शिकायत नहीं की। उन्होंने वार्ड में मरीजों को देख रहे डॉक्टरों से भी इलाज व दवा की जानकारी ली। 

अस्पताल में डाक्टरों के बेहतर प्रयास की प्रशंसा की

इस दौरान उन्होंने डाक्टर सहित स्टाफ से कहा कि आपदा की स्थिति में डॉक्टर व स्टाफ सहयोग की भावना से काम करें। बीमार बच्चों का बेहतर इलाज कर उन्हें बचाने का काम करें। इसके लिए उन्होंने अस्पताल में डाक्टरों के बेहतर प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इसी तरह से बेहतर प्रयास करें और बीमार बच्चों के अलावा मरीजों को बचाएं। सावधानियां का विशेष ध्यान रखें।

200 के पार हुआ मौत का आंकड़ा

फ़िरोज़ाबाद के सीएमओ डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी अभी तक जिले में मात्र 63 मौत बीमारी से मनाते आए है, लेकिन मौतों का आंकड़ा 200 के पार है। ग्रामीण क्षेत्र में मौतों की गिनती नहीं है। सीएमओ का मानना है जिले की आबादी 30 लाख है। इसमें आठ से दस मौत नेचुरल है, लेकिन इनको भी आज कल बड़ा चढ़ाकर दिखाया जा रहा है। जिले में डेंगू के 10 हजार जांच की गई, जिसमें 3,800 पॉजिटिव पाए गए। दिनेश कुमार ने जब उनसे पूछा ये सरकारी आंकड़े है या फिर हॉस्पिटल के या शहर के? अखबारों में 200 से अधिक है। इस पर सीएमओ का संतोष जनक जबाब नहीं मिला। वह अखबारों के आंकड़ों को नकार नहीं पाए। वहीं, उन्होंने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की मौतों का आंकड़ा दिया

Tags:    

Similar News