Firozabad News: पुलिस ने दो अवैध रूप से चल रही शस्त्र फैक्ट्रियों का किया भंडाफोड़, अधबने तमंचों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

Firozabad News: थाना मक्खनपुर पुलिस टीम ने दो अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से कुल 14 तमंचे, 6 तमंचे अधूरे, 6 कारतूस व भारी मात्रा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

Report :  Brajesh Rathore
Published By :  Deepak Kumar
Update: 2022-02-03 13:23 GMT
क्राइम की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो;न्यूज़ट्रैक)

Firozabad News: थाना मक्खनपुर पुलिस टीम (Thana Makhanpur Police Team) ने दो अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से कुल 14 तमंचे, 6 तमंचे अधूरे, 6 कारतूस व भारी मात्रा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी (Senior Superintendent of Police Ashish Tiwari) द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 (UP Assembly Election 2022) को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद में अवैध शस्त्र, अवैध शराब व अपराधियों के विरूद्ध विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. अखिलेश कुमार सिंह (Additional SP Rural Dr. Akhilesh Kumar Singh) और क्षेत्राधिकारी अनिवेश कुमार (Circle Officer Anivesh Kumar) के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम (Thana Police Team) द्वारा मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग स्थानों पर संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

एसपी ग्रामीण ने दी जानकारी

अवैध शस्त्र फैक्ट्री के बारे में जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण डॉ. अखिलेश कुमार (Additional SP Rural Dr. Akhilesh Kumar Singh) ने बताया कि सुभाष कुमार ओझा पुत्र फूलन सिंह निवासी सन्तोष नगर गली नंबर 1 थाना उत्तर को ओम सांई ढाबा के पीछे खण्डहर में बनी चारदीवारी से 9 अदद तमंचे, 4 अधबने तमंचे और 3 जिन्दा कारतूस व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया है

इसी क्रम में दूसरे आरोपी राहुल कुमार ओझा पुत्र शिशुपाल निवासी संतोषनगर गली नंंबर एक थाना उत्तर को ग्राम सांती व बनीपुरा के बीच जंगल में हाइटेंशन लाइन के टावर के पास बनी कोठरी की बाउण्ड्री वॉल के अन्दर से 5 तमंचे, 2 अधबने और 3 कारतसू व भारी मात्रा में अवैध तमंचे बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News