Firozabad News : लखनऊ की टीम लेती रही मरीजों का हाल, सात और ने तोड़ा दम, जिले में अब तक 198 की डेंगू से मौत
Firozabad News : फिरोजाबाद में डेंगू वायरल बुखार से 7 की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या 198 पर पहुंच गई है।;
Firozabad News : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में विगत 1 माह से अधिक समय से लगातार चल रहे डेंगू वायरल बुखार (Dengue Viral Fever) के प्रकोप से मौत होने का सिलसिला अनवरत जारी है। 7 और की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या 198 पर पहुंच गई है। लखनऊ से आई टीम अस्पताल में मरीजों का हालचाल लेती रही तो वहीं, बच्चे बीमारी से दम तोड़ते रहे।
फिरोजाबाद जिले में 18 अगस्त को डेंगू से पहली मौत हुई थी और उसके बाद से लगातार इस महामारी की चपेट में आकर बच्चे युवा और वृद्ध दम तोड़ते आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों के लाख प्रयासों के बावजूद भी मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार रात्रि तक सात और की मौत हो गई। इस तरह मरने वालों की संख्या 198 पहुंच गई है।