Firozabad: 20 साल से फरार, हत्या आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बन गया था रिक्शाचालक
Firozabad: 20 साल पहले हत्या कर फरार होने वाले आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह पुलिस से बचने के लिए खड़गपुर में रिक्शा चलाने का काम कर रहा था। वह अलीगढ़ में बेटी की शादी करने आया था तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया।;
पुलिस कर्मी के साथ पकड़ा गया आरोपी।
Firozabad: 20 साल पहले हत्या कर फरार होने वाले आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह पुलिस से बचने के लिए खड़गपुर में रिक्शा चलाने का काम कर रहा था। वह अलीगढ़ में बेटी की शादी करने आया था तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया।
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा (SP City Mukesh Chandra Mishra) ने बताया कि वर्ष 2000 में मृतक अनवार पुत्र मुख्तार निवासी मक्का कालौनी थाना रामगढ़ फिरोजाबाद की हत्या के सम्बन्ध में मुख्तार पुत्र इम्तियाज निवासी मक्का कालौनी थाना रामगढ़ पर अतीक उर्फ अतुआ पुत्र रफीक निवासी करीमगंज थाना रामगढ, अबरार पुत्र नूर इस्लाम निवासी गली नंबर 5 रामगढ़ रोड थाना रामगढ़ और छोटे उर्फ भाटिया पुत्र अली मौहम्मद निवासी करीमगंज थाना रामगढ़ फिरोजाबाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पुलिस ने उस समय अतीक उर्फ अतुआ व अबरार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। छोटे उर्फ भाटिया फरार हो गया था। वर्ष 2001 में आरोप पत्र दाखिल करने के साथ ही 15000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। इसके बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। लगातार फरार होने के कारण एसएसपी द्वारा ईनाम की राशी 25000 रुपये कर दी गई थी।
मुखबिर की सूचना पर वाराणसी रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
मुखबिरों ने पुलिस को सूचना दी कि ईनामी छोटे उर्फ भाटिया की ससुराल ग्राम शेख की सराय थाना शिकोहाबाद (police station shikohabad) में थी और उसके दो बेटे जिनके नाम बन्टी व सलमान और एक बेटी जिसका नाम गुलाफ्शा है। यह सभी गली नं. 1 नगला पटवारी थाना क्वार्सी अलीगढ़ में रहते है। जानकारी कराई गई तो ज्ञात हुआ कि आरोपी छोटे उर्फ भाटिया पश्चिम बंगाल के खड़गपुर शहर में रहता है। एसएसआई रामप्रवेश (SSI Rampravesh) के नेत्तृव में एक टीम खड़गपुर पश्चिम बंगाल भेजी गई।
जहां जानकारी हुई कि आरोपी अपने पुत्र के साथ अलीगढ़ के लिए निकला है, पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया और वाराणसी रेलवे स्टेशन (Varanasi Railway Station) पर मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसकी जेब से एक आधार कार्ड मिला, जिस पर आरोपी का फोटो लगा था और उस पर अबू हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी मेदनीपुर पश्चिम बंगाल अंकित है।
ये था हत्या का कारण
एसपी सिटी (SP City Mukesh Chandra Mishra) ने बताया कि आरोपी छोटे उर्फ भाटिया से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि मृतक अनवार द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई थी जिसमे मेरी पसली टूट गई थी व सिर मे फ्रैक्चर आए थे। 3 महीने बाद मैं अपने साथी अतीक उर्फ अतुआ व अबरार जा रहा था, तभी वो मिल गया और मेरे ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किया। परन्तु तमंचा मिस हो गया था और हम लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसको पटेल कारखाने के पास गड्ढों में ले जाकर चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी थी और मैं सुबह होते ही नीलांचल एक्सप्रेस से खड़गपुर चला गया। खड़गपुर मे रिक्शा चलाया फिर प्रेशर कुकर व गैस चूल्हा सही करने काम करने लगा और मुन्नी नामक महिला से शादी कर ली जिससे 4 बच्चे है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।