UP Election 2022: फिरोजाबाद में अखिलेश का दावा चार चरण में ही बनेगी सपा गठबंधन की सरकार, BJP के बूथ पर नाचेंगे भूत
अखिलेश यादव सत्ता पक्ष पर लगातार हमलावर रहे। उन्होंने कहा, 'विधानसभा चुनाव बाद प्रदेश में सपा सरकार बनने पर जाति जनगणना कराकर हर जाति के लोगों को स्थान और सम्मान देने का काम किया जाएगा।'
UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के अगले चरण के लिए आज बुधवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने फिरोजाबाद (Firozabad) के नसीरपुर (Nasirpur) में चुनावी रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन में अखिलेश ने लगातार निशाने पर केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार को रखा। उन्होंने कहा, 'ये लोग (बीजेपी) जाति जनगणना (Caste Census) नहीं कराना चाहते हैं। ये चुनाव लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ा जा रहा है। यह चुनाव पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों का सम्मान बचाने का है।'
अखिलेश यादव सत्ता पक्ष पर लगातार हमलावर रहे। उन्होंने कहा, 'विधानसभा चुनाव बाद प्रदेश में सपा सरकार बनने पर जाति जनगणना कराकर हर जाति के लोगों को स्थान और सम्मान देने का काम किया जाएगा।'
...वह हमें वोट ना दें
फिरोजाबाद रैली में सपा सुप्रीमो ने कहा, 'जो लोग हमें गुंडा, अपराधी, माफिया कह रहे हैं। आप लोग ध्यान से देखो माफिया कौन है? जो लोग माफिया को क्रिकेट खेलने देते हैं, वही माफिया हैं। हमने पहले भी कहा है। फिर कह रहा हूं। जिन लोगों को कानून तोड़ना है, वह हमें वोट ना दें।' अखिलेश यादव ने आज फिर कहा, जिन्हें कानून का सम्मान नहीं करना है वो समाजवादी पार्टी को वोट ना दें।
बीजेपी के बूथों पर भूत नाचेंगे
रैली में सपा प्रमुख ने दावा किया, कि पहले दो चरण में उनका गठबंधन सौ सीटें हासिल करते हुए शतक मारेगी। अखिलेश कहते हैं, 'हमारे समर्थकों ने जान लिया है कि सपा गठबंधन के लोगों ने पहले और दूसरे चरण के मतदानों में शतक मार लिया है। इसलिए, तीसरे और चौथे चरण में ही सपा की सरकार बनेगी। सातवें चरण तक तो बीजेपी के बूथों पर सन्नाटा होगा। वहां भूत नाचेंगे। बूथ पर कोई मक्खी मारने वाला भी नहीं मिलेगा। मेरी बात याद रखना।'
पुलिस का कबाड़ा कर दिया
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, 'समाजवादी सरकार ने 100 नंबर चलाई थी। हमारा मकसद, गरीब, किसान की खेत और गांव में ही मदद करने की थी। उन्हें थाने ना जाना पड़े। लेकिन इन्होंने (सीएम योगी की सरकार ने) हमारी 100 नंबर का 112 करके पुलिस का कबाड़ा कर दिया।'
बीजेपी सब बेच रही
अखिलेश यादव ने आगे कहा, 'बीजेपी की सरकार ने सब बेच दिया। हवाई अड्डे से लेकर पानी के जहाज, बंदरगाह तक बिक गया। अब रेलगाड़ी बिकने जा रही है। रेलगाड़ी के साथ-साथ रेलवे की जमीन भी बिक रही है। ये बीजेपी वाले सत्ता में फिर आ गए तो नौजवान नौकरी के लिए पांच साल पीछे हो जाएगा।' अखिलेश आगे कहते हैं, किसानों के लिए ब्याज मुक्त लोन दिलाने का काम सपा सरकार में ही होगा। इसी तरह आलू प्रोसेसिंग के लिए कारखाना लगाने के लिए अगर मदद करनी पड़ेगी तो हमारी सरकार में किया जाएगा।'
नेताजी की लड़ाई आगे बढ़ाएंगे
अखिलेश यादव ने कहा, कि 'सपा की सरकार बनने पर प्रदेश में 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। उन्होंने कहा, कि जो लोग पैसा लेकर भाग रहे हैं, सोचो वह कहां के लोग हैं। आप लोग उत्तर प्रदेश को बचाइए।' सपा अध्यक्ष कहा, 'हमारे विधायक ने टाटा किया है। उनसे आप भी टाटा करोगे कि नहीं। जो लड़ाई नेताजी लड़कर आगे आए हैं, हमारी जिम्मेदारी बनती है इस लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे।'
अपने भाषण के अंत में अखिलेश यादव ने जिले के सपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा, कि फिरोजाबाद हमारा घर है। मंच से अखिलेश यादव ने सिरसागंज ओर शिकोहाबाद से सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की। इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफ़ेसर रामगोपाल यादव, पूर्व सांसद अक्षय यादव, दिलीप यादव, संजय यादव, अब्दुल वाहिद ,संतोष यादव, हरिशंकर यादव, दुर्गपाल सिंह ,के.वी यादव ,श्री नाथ आदि लोग उपस्थित रहे ।