Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद पर राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के लोगों ने दिया बयान

Mathura News: मथुरा में आज मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के लोगों ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर दर्शन किये।

Report :  Nitin Gautam
Published By :  Shweta
Update: 2021-08-11 14:40 GMT

राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के लोगों 

Mathura News: मथुरा में आज मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के लोगों ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर दर्शन किये और श्रीकृष्ण जन्मस्थान के बराबर मौजूद शाही ईदगाह को किसी शासक के आतातायी का परिणाम बताते हुए उस कार्य की निंदा की। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के लोगों ने यहां तक कहा कि हमारे 115 करोड़ सनातनी भाईयों को इस मस्जिद से ठेस पहुँच रही है। इसी वजह से हिंदुस्तान के मुसलमानों भाईयों को आगे आकर इस स्थान को देखना चाहिए और स्वत निर्णय लेना चाहिए कि यह मस्जिद जायज है या नाजायज ।

इतना ही नहीं मोहम्मद मजहर खान जो मुस्लिम राष्ट्रीय मंच में मदरसे का काम देखते हैं ने उलेमाओं से अपील की की वह श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर आए और बीच मे जो शाही ईदगाह मौजूद है उसको देखे और जो सच दिख रहा है उस सच्चाई को आवाम को बताएं । उन्होंने साफ किया कि शाही ईदगाह जन्मभूमि के बीच मे उस जमाने के आक्रामक शासककारी था उसने बनाया है और कही न कही हमारे सनातनी भाईयो की आस्था को ठेस पहुँचाया है । मोहम्मद मजहर खान यही नही रुके उन्होंने कहा कि मस्जिद को देख लगता है कि किसी की आत्मा को झझोर देने के लिए इसका निर्माण हुआ है । अब इसका आपसी सहयोग सद्भाव से हल निकाले।


उधर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर राजा रईस ने कहा कि आज जन्मस्थान की इस वर्तमान अवस्था को देखकर अत्यधिक आहत हुआ हूँ और पवित्र क़ुरआन में एक लाख चौबीस हजार नबियों के आने का जिक्र हुआ है उन्हीं पवित्र नबियों में से भगवान श्री कृष्ण भी है एक नबी हैं जोकि वर्तमान इस्लाम की पुर्नस्थापना से साढ़े तीन हजार वर्ष पहले इस धरती पर आकर शैतानी प्रवृत्ति वाले कार्यों रूपी फिरौन का वध कर धरती पर शान्ति का सन्देश दिया, और ठाकुर ने कहा कि हमलावरों द्वारा राजनीतिक विजय के प्रत्यक्ष प्रर्दशन ईदगाह के रूप में एक अरब पन्द्रह करोड़ लोगों की आस्था पर प्रहार एक विशेष वर्ग के द्वारा हो रहा है, ठाकुर साहब ने भारत के मुसलमानों से अपील की है कि आप द्वारा फैलाई गई वैमनस्यता, रूढ़िवादी व्यवस्था और कट्टरता से बाहर निकल कर जिस प्रकार से अयोध्या में राममन्दिर बनाकर आप दोषमुक्त हुए हो उसी ही प्रकार से पवित्र जन्मभूमि से ईदगाह को हटाकर अपने पुर्वज का जन्मस्थान को भव्यनिर्माण में अपना सहयोग व योगदान दें ।


इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक सूफी संत लल्लू अंसारी साहब राष्ट्रीय संयोजक मदरसा प्रकोष्ट मजाहिर खान साहब सिराज अहमद संगठन महा मंत्री श्री तुषार कांत जी अब्दुल समद डॉ जितेंद्र गौतम प्रदेश संयोजक सेवा प्रकोष्ट भी मौजूद थे और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ले लोगो के जन्मभूमि दर्शन और बयान के बाद मुस्लिम समाज के लोग इससे कितना इकतेफाक रखते है यह तो आने वाला समय बताएगा लेकिन इतना तो तय है कि जब केशव मौर्य से वृन्दावन दर्शन के दौरान पूछा गया कि 2022 में किसका चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा तो केशव मौर्य ने कहा बिहारी जी के चेहरे पर और अब मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के लोगो द्वारा दिए गए जबाबो ने एक नए सवाल को जन्म जरूर दे दिया है ।वही न्यायालय में चल रहै शाही ईदगाह व श्री कृष्ण विराजमान कर मामले को भी नई दिशा दे दी है । मुस्लिम राष्ट्रीय मंच राष्ट्रवादी मुस्लिमों का संगठन है। यह संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा का संगठन है। इस संगठन को विश्व का सबसे अच्छा संगठन होने का गौरव प्राप्त है। इसके राष्ट्रीय संयोजक मुहम्मद अफजल हैं एवं मार्गदर्शक का काम इंद्रेश कुमार के हाथों में है ।

Tags:    

Similar News