Mathura News: जिलाधिकारी मथुरा से कमिश्नर आगरा बने शैलेंद्र कुमार सिंह बोले ब्रजवासियों के प्यार को भुला नहीं पाऊंगा
Mathura News: जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा मंडल आयुक्त (कमिश्नर) के पद पर नियुक्त किया है आज उन्होंने पूरे जिला मुख्यालय पर हर एक ऑफिस में अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों से उनके चेंबर में जाकर के मुलाकात कर उन सभी का दिल जीत लिया;
Mathura News:भगवान की कृपा से मथुरा के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा मंडल आयुक्त (कमिश्नर) के पद पर नियुक्त किया है आज उन्होंने पूरे जिला मुख्यालय पर हर एक ऑफिस में अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों से उनके चेंबर में जाकर के मुलाकात कर उन सभी का दिल जीत लिया, यही नहीं वह मथुरा जिले के एसएसपी जो डीआईजी पद पर प्रोन्नत हो चुके हैं उनसे उनके कार्यालय में जाकर के गले मिले पूरे पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से आत्मीयता से मुलाकात की गले लगाया। इस अवसर पर डीआईजी श्री शैलेश कुमार पांडेय ने उनका न केवल स्वागत किया बल्कि उनके कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट एवं जिले के इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ पत्रकारों ने भी उनका सुस्वागत किया इस अवसर पर मंडल आयुक्त बने श्री शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा जो गत दिवस पत्रकार और पुलिस प्रशासन एकादश का मैच हुआ था उसके सभी पुलिस प्रशासन एवं पत्रकार एकादशी के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र भी दिए।
एक अलग इतिहास
मथुरा जिले में यह एक इतिहास देखने को मिला है कि शैलेंद्र कुमार सिंह पहले मथुरा में सिटी मजिस्ट्रेट पद पर आए थे। उन्होंने अपनी सेवा से बृजवासियों का दिल जीत लिया थ। उसके बाद जैसे ही शासन ने मथुरा में उनको जिलाधिकारी पर नियुक्त किया तो बृजवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई क्योंकि वह पहले सिटी मजिस्ट्रेट पद से बृजवासियों की सेवा कर चुके थे जिलाधिकारी पद पर रहते हुए शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा जो कार्य किया गया वह अद्वितीय था। सभी ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा की और अब शासन ने उनको मंडल आयुक्त (कमिश्नर) पद पर नियुक्त किया है वह पहले अधिकारी हैं जो मथुरा में सिटी मजिस्ट्रेट के बाद डीएम रहे और अब कमिश्नर पद पर प्रोन्नत होकर तैनात हुए हैं
आज आगरा मंडल के आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने जिले के एसएसपी डीआईजी शैलेश कुमार सिंह को गत दिवस पुलिस प्रशासन एवं पत्रकार एकादश के बीच हुए मैच के विजेता एवं मैन ऑफ द मैच का प्रमाण पत्र प्रशस्ति पत्र देकर के उनका सम्मान किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं आयुक्त पद पर प्रोन्नत हुए शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी डीआईजी शैलेश कुमार सिंह द्वारा पत्रकार एकादशी के कप्तान ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट को भी प्रमाण पत्र दिया।