Up Election 2022 : मथुरा में सपा रालोद प्रत्याशी देवेंद्र अग्रवाल के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला, दिया बेतुका बयान
UP Election 2022 : प्रत्याशी देवेंद्र अग्रवाल (Candidate Devendra Agrawal) के खिलाफ आचार संहिता (Achar sahita ulangan) के उल्लंघन का मामला सामने आया।
UP Election 2022 : 2022 के चुनावों की तारीख का ऐलान हो चुका है। तारीखों के ऐलान के होने के साथ ही मथुरा में 10 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया का सिलसिला जारी है। चुनावी मौसम में नेताओं के बेतुके बयान आना आम बात होती है।
मंत्री के खिलाफ आचार संहिता उलंघन का मामला
चुनावों के शुरुआती दौर में आरएलडी (RLD), सपा (SP) गठबंधन (Gathbandhan) प्रत्याशी देवेंद्र अग्रवाल (Candidate Devendra Agrawal) के खिलाफ आचार संहिता (Achar sahita ulangan) के उल्लंघन का मामला सामने आया। तो वहीं अब उनके बेतुके बयान ने कई सवाल खड़ा कर दिया है ।
मंत्री ने दिया बेतुका बयान
आचार सहिंता का उल्लंघन करने वाले सपा प्रत्याशी पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल (SP candidate former MLA Devendra Agrawal) के नामांकन से पूर्व बिगड़े बोल सुनाई दिए नेता जी ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री (energy minister) और कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप माथुर (Congress candidate Pradeep Mathur) को बंदर तक कह डाला।
उन्होंने कहा कि इस बार श्रीकांत शर्मा (Shrikant sharma) और प्रदीप माथुर (Pradeep Mathur) दोनों बंदरों को पिंजरे में बंद करना है। जनता इस काम को बखूबी निभाएगी। सपा प्रत्याशी के बिगड़े बोलों के बाद सवाल खड़ा होने लगा है कि क्या ऐसे बयानों से नेताजी चुनाव जीत पाएंगे।
BJP पर साधा निशाना
देवेंद्र अग्रवाल (Devendera agarwal) ने बिजली दर को भी लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bjp) के प्रत्याशी व ऊर्जा मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि तीन बार मीटर बदले गए हैं। अगर उनकी सरकार बनती है, तो वह बढ़ती दरों में लाभ दिलाएंगे।
निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट।
Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022