किसान पिता के सपने को पूरा करने के लिए हेलीकॉप्टर से गांव में उतरी दुल्हन

शादी को यादगार बनाने के लिए लोग सपने देखतें है और इसको पूरा करने में शिद्दत से जुट जाते है। ऐसे ही  यूपी के बरेली जिले के सेंधा गांवके एक किसान  का  बेटा  अपने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए दुल्हन को अपनी सुसराल से विदा कर के अपने गांव पहुंचा।

Update:2019-03-02 14:09 IST

बरेली: शादी को यादगार बनाने के लिए लोग सपने देखतें है और इसको पूरा करने में शिद्दत से जुट जाते है। ऐसे ही यूपी के बरेली जिले के सेंधा गांवके एक किसान का बेटा अपने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए दुल्हन को अपनी सुसराल से विदा कर के अपने गांव पहुंचा। उत्सुकता वश आस पास लोगों से हजारों की भीड़ हेलीकाप्टर देखने पहुंची। किसान पिता के सपने पूरा होने में भारत पाक के तनावपूर्ण संबंध आडे आये जिसके चलते बरेली से कोई भी कंपनी हेलीकॉप्टर सुविधा देने में असमर्थता जताई। लेकिन किसान के बेटे ने हिम्मत नहीं हारी।

यह भी पढ़ें.....शादी समारोह को बनाना चाहते है यादगार तो अपनाएं ये आसान टिप्स

इसके बाद किसान के बेटे ने अलीगढ़ जाकर किसी कंपनी के एजेंट से बात की इसके बाद बात बन गई। इसके बात दुल्हन ने अपने सपने के राजकुमार के साथ अलीगढ़ से आंवला क्षेत्र गांव सेंधा पहुंची। और आखिरकार किसान पिता के बेटे ने अपने पिता के सपने को साकार कर दिखाया।वहीं पहले से दूल्हे के पिता अपनी बहू रिंकी बहल का पहले से इतंजार कर रहे थे।

परिवार से मिली जानकारी के अनुसार दूल्हे के पिता ब्रजपाल किसान हैं। ब्रजपाल ने अपने बेटे मुकेश के लिए एक सपना देखा था कि उसके बेटे की बहू उनके घर हवाई जहाज से पहुंचे। इसी सपने को पूरा करने के लिए मुकेश ने अपने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए रात दिन एक कर दिए थे। मुकेश दिल्ली की एक कंपनी में डिमांड मैनेजर के पद पर कार्यरत है।मुकेश ने बताया कि उसने अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए हैलीकॉप्टर की व्यवस्था की है।

यह भी पढ़ें.....ऐसे करेंगे शादी तो कम होंगे खर्चे, यादगार रहेगा लाइफटाइम ये मूमेंट

उसने पहले बरेली से हेलीकॉपटर लेने की कोशिश की थी लेकिन सर्विस देने वाली कंपनी ने यह कहकर मना कर दिया कि बरेली से हवाई जहाज उड़ाने की उसके पास परमिशन नहीं है इसके बाद उसे अलीगढ़ से हेलीकॉप्टर मिला और इसके बाद वह आज अपनी पत्नी को लेकर वह आंवला के सेंधा गांव पहुंचा।फिलहाल दुल्हन के हेलीकॉप्टर की आने की चर्चा खूब सुर्खियां बटोर रही है। आपको बता दे कि यह बरेली क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से आने का पहला मामला है।

Tags:    

Similar News