भाई साब! बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों की लखनऊ में होगी अब टेंशन टाइट
ऑफिस हो या माल कहीं भी प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा ट्रैफ़िक ने विडीओ जारी करके कहा कि बिना हेल्मेट के मॉल या ऑफ़िस में भी प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।;
लखनऊ: बिना हेलमेट के बाईक चलाना अब होगा खतरनाक क्योंकि सोमवार से बगैर हेलमेट के बाइक पर निकले तो पुलिस रास्ते से वापस लौटा देगी।
ऑफिस हो या माल कहीं भी प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। एसपी ट्रैफ़िक ने विडीओ जारी करके कहा कि बिना हेल्मेट के मॉल या ऑफ़िस में भी प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।
�
ये भी देखें : यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ दर्दनाक हादसा 6 लोगों मौत, 2 घायल
और उन्होंने नया नारा दिया कि "नवाबों का है एलान, बिना हेलमेट होगा चालान"