Election 2024: बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की नई लिस्ट, रायबरेली से ठाकुर प्रसाद यादव को टिकट
BSP Candidates List: लोकसभा चुनाव को लेकर मायावती की पार्टी बसपा ने आज यूपी की 3 सीटों पर उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की है। रायबरेली से ठाकुर प्रसाद यादव को टिकट दिया है।
BSP Candidates List: लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने 3 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बसपा ने रायबरेली सीट से ठाकुर प्रसाद यादव, बहराइच से बृजेश कुमार सोनकर और अंबेडकरनगर से कमर हयात अंसारी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
कल रात भी जारी किया था लिस्ट
इससे पहले बसपा ने कल देर रात 3 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की थी, जिसमें भदोही से इरफान अहमद, सलेमपुर सीट से भीम राजभर और हमीरपुर से निर्दोष कुमार दीक्षित का नाम शामिल था।
आजमगढ़ में भड़के आकाश आनंद
दूसरी तरफ आज आजमगढ़ के लालगंज लोकसभा क्षेत्र के मई खरगपुर में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने कहा कि “जब आप किसी सरकारी नौकरी का पेपर देते हैं और बाद में पेपर लीक हो जाता है तो क्या मन करता है। यही करता है न कि जिसने पेपर लीक किया उसका गूदा निकाल कर जमीन में गाड़ दें। वैसे ऐसा तो हम कर नहीं सकते हैं, लेकिन बाबा साहब ने जो वोट की ताकत दी है उसको बंदूक की गोली की तरह हम इन पर प्रयोग कर सकते हैं।”
बसपा सुप्रिमो की सरकार को आपसब ने देखा है
आकाश आनंद ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “बसपा एक मिशन है। हमारी पार्टी हमेशा से आम जनता के हितों को लेकर लड़ने वाली पार्टी रही है। पार्टी सुप्रिमो मायावती की नीतियां आप सभी जानते हैं। उनकी सरकार को भी आपलोगों ने देखा है। आज की सरकार में सबसे बुरा हाल युवाओं का है। मां-बाप युवाओं को काफी पैसा खर्च कर पढ़ाते हैं। इसके बाद हम सभी युवाओं की जिम्मेदारी होती है कि कमा कर मां-बाप व परिवार की जरूरतों को पूरा करें, उनका देखभाल करें। लेकिन आज की सरकार में ऐसा नहीं हो रहा है। रोजगार मिल नहीं रहा और सरकारी नौकरी की भर्ती पेपर लीक होने के चलते रद्द हो जा रही है। जिसके चलते आज युवा बेरोजगार होकर घूमने को मजबूर हैं। ऐसा करने वालों को अब सबक सिखाने का समय आ गया है।”