UP News: बसपा प्रमुख मायावती ने कांशीराम की जयंती पर पुष्पांजलि की अर्पित
UP News: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांशीराम के जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया है। इसके अलावा मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने भी कांशीराम के जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।;
UP News: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांशीराम के जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया है। इसके अलावा मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने भी कांशीराम के जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर मायावती ने कहा, बामसेफ, डीएस4 व बहुजन समाज पार्टी के जरिए सदियों से वंचित-शोषित बहुजन समाज को राजनीतिक शक्ति के रूप में खड़ा करके परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट को आत्मबल व गति देने वाले मान्यवर श्री कांशीराम जी को आज जन्मदिन पर अपार श्रद्धा-सुमन।
मायावती ने आगे कहा, इसी बीएसपी मूवमेन्ट को जमीनी मजबूती तथा यूपी में चार बार बनी सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय सरकार में उसका करोड़ों लोगों को सही लाभ पहुँचाकर उन्हें सत्ता की शक्ति के बल से सुसज्जित किया गया, जो देश में ’सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ के अहम मामले में बेहतरीन एवं बेमिसाल है।
Also Read
बसपा मुखिया ने कहा, "किन्तु परमपूज्य डा. भीमराव अम्बेडकर के कारवाँ को आगे बढ़ाने वाले बहुजन नायक श्री कांशीराम जी व उनके समाज/अनुयाइयों की उपेक्षा, तिरस्कार व षडयंत्र का क्रम विरोधियों द्वारा आज भी लगातार जारी है, जिसका उचित जवाब चुनावी सफलता व सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके देते रहना जरूरी।
मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने कहा, हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम व्यवस्था के पीड़ितों को एकजुट नहीं करेंगे और हमारे देश में असमानता की भावना को खत्म नहीं करेंगे, मान्यवर कांशीराम साहेब सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत, बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी की जन्म जयंती पर शत-शत नमन।