BSP से सतीश चंद्र मिश्र ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन

Update:2016-05-28 12:46 IST

लखनऊ: यूपी में राज्यसभा के लिए आगामी जुलाई में खाली हो रही 11 सीटों के लिए शनिवार को बसपा की ओर से सतीश चन्द्र मिश्र और अशोक सिद्धार्थ ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जुलाई में ही विधान परिषद की 13 सीटें भी खाली हो रही हैं। बसपा की ओर से दिनेश चंद्र ,सुरेंद्र कश्यप और अतर सिंह ने पर्चा भरा है।

यह भी पढ़ें... BSP ने काटा अंबेथ राजन का पत्ता, युवा अशोक सिद्धार्थ पर लगाया दांव

पर्चा भरने के बाद सतीश चंद्र मिश्र ने क्‍या कहा

-पर्चा दाखिल करने के बाद बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने मायावती को शुक्रिया कहते हुए कहा कि यूपी से मुझे तीसरी बार राज्यसभा में भेजा जा रहा है।

-एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बसपा क्रिकेट नहीं खेलती ओर न टीम बनाती है।

-जो लोग खेलते हैं उन्हें खेलने और टीम बनाने दीजिए।

-सतीश चन्द्र मिश्र बसपा प्रमुख मायावती के खास सलाहकार माने जाते हैं।

-राज्यसभा में पार्टी के नेता वो ही बनाए जाते हैं भले ही वहां मायावती की मौजूदगी क्यों न हो।

-विधानसभा के 2007 में हुए चुनाव में मिश्र ने दलित ब्राहम्ण गठजोड़ जिसे मायावती सर्व समाज कहती हैं,बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।

-2007 के चुनाव में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार में बड़ी संख्या में ब्राहम्ण मंत्री बनाए गए थे।

-उन्होंने दावा किया कि विधानसभा के अगले चुनाव में भी बसपा को बहुमत मिलेगा क्योकि राज्य की जनता सपा के कुशासन से ऊब गई है।

-राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ सेफैई के विकास पर है।

-विधानसभा में अपने सदस्यों की संख्या के लिहाज से बसपा दो सीट आसानी से जीत सकती हैं

Tags:    

Similar News