नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने जॉइन किया कांग्रेस, अन्य मंत्री भी हुए शामिल

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में मायावती के बाद कभी सबसे बड़े नेता रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी की कांग्रेस में शामिल होने की मुराद गुरुवार (22 फरवरी) को पूरी नहीं हो सकी। दरअसल, वो अपने सहयोगियों के साथ नई दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड जाने वाले थे, वहां वो कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते।

Update:2018-02-22 16:30 IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में मायावती के बाद कभी सबसे बड़े नेता रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी में गुरुवार (22 फरवरी) को कांग्रेस में शामिल हो गए है। इसके अलावा ओपी सिंह सुल्तानपुर, अच्छे लाल निषाद पूर्व मंत्री समेत कईयों ने कांग्रेस जॉइन किया है। इन्होंने गुलाम नबी आजाद और राजबब्बर के समक्ष सदस्यता ली।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत कईयों ने दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड गए, वहां से उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

शामिल होने की लगी थी अटकलें

हालांकि, नसीमुद्दीन सिद्दीकी की कांग्रेस में शामिल होने को लेकर अटकले लग रही थी। क्योंकि बात सचिवालय सेवा के कर्मचारी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलाने को लेकर बिगड़ गई थी। दरअसल, नसीमुद्दीन अपने साथ सचिवालय सेवा के एक कर्मचारी को लेकर राहुल गांधी से मिलने चले गए थे। बस इसी बात पर उनके सहयोगी भड़क गए और उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने से इंकार कर दिया था।

पूर्व सांसद सलीम अंसारी, पूर्व एमएलसी अतहर खां, पूर्व एमएलसी प्रदीप सिंह और पूर्व विधायक इरशाद खान ने बग़ावत कर दी और कांग्रेस में शामिल होने से मना कर दिया था ।

Tags:    

Similar News