श्मशान घाट हादसा: मायावती ने जताया दुःख, सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग
मायावती ने कहा कि पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना है। ईश्वर उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दे। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार इस घटना की सही एवं समय से जांच कराए। दोषियों को सख्त सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मदद दी जाए।;
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुरादनगर के श्मशान घाट में हुए हादसे को लेकर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना के मामले में राज्य सरकार से जांच कराने की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर कहा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में श्मशान घाट में एक इमारत की छत गिरने से हुई लोगों की मौत की घटना अति दर्दनाक और कष्टदायक है।
अब तक 25 लोगों की मौत
ताजा जानकारी के अनुसार, अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि इस हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब श्मशाम घाट पर मौजूद लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे।
ईश्वर उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दे- मायावती
मायावती ने कहा कि पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना है। ईश्वर उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दे। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार इस घटना की सही एवं समय से जांच कराए। दोषियों को सख्त सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मदद दी जाए।
1.यू.पी. के जिला गाजियाबाद, मुरादनगर में स्थित श्मशान घाट की छत गिरने से लगभग दो दर्जन लोगों की हुई मौत अति दर्दनाक व कष्टदायक। पीड़ित परिवार के प्रति अति संवेदना व कुदरत इन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) January 4, 2021
ये भी देखें: मुरादनगर श्मशान हादसे में गमगीन हुआ माहौल, ऐसे हुआ अंतिम संस्कार
जूनियर इंजीनियर और सुपरवाइजर गिरफ्तार
दरअसल, मुरादनगर श्मशान घाट में लेंटर गिरने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने मुरादनगर नगरपालिका की अधिशाषी अधिकारी निहारिका सिंह, जूनियर इंजीनियर चंद्रपाल और सुपरवाइजर आशीष समेत ठेकेदार अजय त्यागी और कई अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की एफआईआर (FIR) दर्ज की है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।