Bulandshahr News: क्रिसमस पर 100 ईसाइयों की घर वापसी, अपनाया हिंदू धर्म
Bulandshahr News: यूपी के बुलन्दशहर के खुर्जा में क्रिसमस डे पर वाल्मीकि से ईसाई बने। 20 परिवारों के 100 लोगों ने घर वापसी की और हिंदू धर्म को पुनः अपनाकर ईसाई से हिंदू बन गए।
Bulandshahr News: यूपी के बुलन्दशहर के खुर्जा में क्रिसमस डे पर वाल्मीकि से ईसाई बने 20 परिवारों के 100 लोगों ने घर वापसी की और हिंदू धर्म को पुनः अपनाकर ईसाई से हिंदू बन गए। खुर्जा की भाजपा विधायक मीनाक्षी सिंह की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ और विधिक प्रक्रिया कराकर स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन कर हिंदू बने लोगों का माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर सनातन धर्म अपनाने पर स्वागत सम्मान भी किया गया।
क्रिसमस डे के अवसर पर धर्म परिवर्तन का सामने आया मामला
जनपद बुलंदशहर के खुर्जा में क्रिसमस डे के अवसर पर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। धर्म परिवर्तन किसी और ने नहीं बल्कि भाजपा और भाजपा से जुड़े दलों के कार्यकर्ताओं ने कराया है। दरअसल परिस्थिति वश खुर्जा के कुछ वाल्मीकि हिंदू परिवारों ने वर्षों पूर्व हिंदू धर्म को त्याग कर ईसाई धर्म अपना लिया था और चर्च में जाकर यीशु की प्रार्थना करने लगे थे, जब इसकी जानकारी भाजपा की खुर्जा की विधायक मीनाक्षी सिंह को लगी तो मीनाक्षी सिंह ने राष्ट्रीय चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमंत सिंह और खुर्जा के बाल्मीकि संघ के अध्यक्ष सोनी जी और उनकी पत्नी संध्या वाल्मीकि के सहयोग से खुर्जा के लगभग 20 परिवारों के 100 सदस्यों का आज घर वापसी कार्यक्रम का आयोजन कराकर घर वापसी कराई।
धर्म वापसी कार्यक्रम का किया सामूहिक आयोजन
बाकायदा राष्ट्रीय चेतना मिशन और वीएचपी ने खुर्जा की कालिंदी कुंज कॉलोनी में धर्म वापसी कार्यक्रम का सामूहिक आयोजन किया। भाजपा की विधायक मीनाक्षी सिंह ने घर वापसी कर सनातन हिंदू बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया, तो वही राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमंत सिंह ने बताया कि स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन कर हिंदू बनने वाले लगभग 100 लोगों का वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हवन यज्ञ कराया गया, साथ ही विधिक प्रक्रिया भी धर्म परिवर्तन की कराई गई और सभी को हिंदू धर्म ग्रहण कराया गया।
परिस्थितिवश हिंदू से बने थे ईसाई
हिंदू धर्म अपनाकर घर वापसी करने वाले संदीप वाल्मीकि ने बताया कि पहले हिंदू वाल्मीकि थे परिस्थिति वश हिंदू धर्म को छोड़कर कई वर्ष पूर्व ईसाई धर्म को अपना लिया था और चर्च में जाकर यीशु की पूजा अर्चना करने लगे थे प्रार्थना करते थे, लेकिन आज एक एक बार फिर हिंदू धर्म अपनाकर अपने घर वापसी आने पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।