बाइक की चाबी नहीं देने पर रेत डाला गला, आरोपी फरार

बाइक की चाबी न देने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी ने धारदार हथियार युवक की गर्दन रेत कर मारने का प्रयास किया

Report :  Sandeep Tayal
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-06-21 23:26 IST

युवक की गला रेतकर हत्या करने का प्रयास (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Bulandshahr Crime News: जनपद के पहासू थाना क्षेत्र के मोहल्ला काजीखेल में बाइक की चाबी न देने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी ने धारदार हथियार युवक की गर्दन रेत कर मारने का प्रयास किया। घायल युवक को हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है।

पहासू कास्बे के मोहल्ला काज़ीखेल निवासी इरफान ने पड़ोसी युवक को बाइक की चाबी नहीं दी तो युवकों से झगड़ा शुरू कर दिया। देखते ही देखत युवक इतने उग्र हो गए कि इरफान को न सिर्फ मारा पीटा बल्कि उसका गला रेत कर जान से मारने का भी प्रयास किया। शोर मचाने पर घायल युवक को छोड़कर हमलावर फरार हो गए। आनन-फानन में घायल युवक को परिजनों ने सीएचसी पहुंचाया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर मेडिकल सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया।

हालांकि घायल की हालत खतरे से बहार बतायी जा रही है। पहासू थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि घायल की पत्नी गुलशन ने जीशान और इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Tags:    

Similar News