Lucknow Crime: दयाल पैराडाइज के सामने बाइक सवार को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, मौत
Lucknow Crime: मृतक मोहन के भाई गोकुल सिंह पुत्र राम सिंह ने गोमती नगर थाने में दी गई शिकायत में बताया कि उनका भाई अपने किसी काम से मोटरसाइकिल से गोमती नगर गया था।;
Lucknow Crime: शनिवार को गोमती नगर थानाक्षेत्र के दयाल पैराडाइज के पास एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने गोसाईगंज के मंगहुआ गांव निवासी नागेंद्र सिंह उर्फ़ मोहन सिंह को रौंद दिया। मेदांता अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रविवार को गोमती नगर पुलिस ने आरोपी महिला सुरभि सिंह को हिरासत में ले लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त कार को भी कब्जे में लिया है। इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने कहा कि महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
भाई को टक्कर मारने और बोनट में फंसाकर घसीटने का आरोप
मृतक मोहन के भाई गोकुल सिंह उर्फ़ आशुतोष सिंह पुत्र राम सिंह ने गोमती नगर थाने में दी गई शिकायत में बताया कि उनका भाई अपने किसी काम से मोटरसाइकिल से गोमती नगर गया था। वहाँ से वापस आते वक्त रास्ते में दयाल पैराडाइज चौराहे के पास एक सफ़ेद रंग की स्स्विफ्ट डिजायर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP78DE3393 था उसने भाई की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद उनका भाई उसी गाड़ी में फंस गया। कुछ देर घसीटने के बाद कार उसे कुचलते हुए निकल गए।
ट्रॉमा में ऑक्सीजन न मिलने का आरोप
शिकायत में मृतक के भाई ने लिखा कि मौके पर पहुंचे तो उनकी हालत बहुत गंभीर थी। 100 नंबर पर सूचना दी गई तो पुलिस आई इसके बाद परिजन मौके से उन्हें इलाज के लिए लोहिया हॉस्पिटल गोमती नगर लेकर गए। वहां से ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। आरोप है कि ट्रॉमा सेंटर में ऑक्सीजन न मिलने पर परिजन उन्हें सुशांत गोल्फ सिटी के मेदांता अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने गोमती नगर थाने में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।