Bulandshahr : 4 घंटे में 2 हत्या, लॉ स्टूडेंट को चाकुओं से गोदा, सेल्समैन को मारी गोली
UP Latest News : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) में लॉ स्टूडेंट की रंजिश के कारण चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।;
Bulandshahr News : जनपद बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में महज 4 घंटे के अंतराल पर हत्या की दो संगीन वारदातें हुई हैं। एक वारदात में एक लॉ स्टूडेंट की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई तो कुछ घंटे पहले ठेके के पूर्व सेल्समैन की गोली मारकर हत्या की गई । पुलिस ने दोनों ही घटनाओं में मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि लॉ स्टूडेंट के दो हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का भी दावा किया है। वारदातों की जानकारी मिलते ही एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया तत्काल मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी।
कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला खीरखानी में रहने वाले आस मोहम्मद के पुत्र इरफान लॉ का स्टूडेंट है, आरोप है कि खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खीरखानी में रहने वाले पड़ोसी नजरू पुत्र नन्ने खां शनिवार रात करीब 12 बजे इरफान के घर आये और कहने लव की बेटी के ससुराल पक्ष के लोग आगे है फैसले की बात चल रही है कहकर ला स्टूडेंट इरफान व उसके भाई जुबैर को ले गए। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों और उनके सुसराल पक्ष के बीच झगड़ा हो गया। जिसमें लॉ की पढ़ाई कर रहे छात्र इरफान (24) पुत्र आस मोहम्मद ने बीच बचाव किया तो इरफान को चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।
आरोप है कि भाई को बचाने के दौरान हमलावरों ने जुबैर व रिजवान को भी चाकू से वार कर घायल कर दिया। रिजवान ने बताया कि उसका भाई इरफान लॉ का स्टूडेंट है और रंजीत एन इरफान की साजिश के तहत हत्या की गई है। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और लहूलुहान अवस्था में इरफान जुबेर वे रिजवान को जिला अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि जुबेर वे रिजवान को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
लॉ स्टूडेंट हत्याकाण्ड में इनके खिलाफ हुई रिपोर्ट दर्ज
एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया ने बताया के रिजवान पुत्र आस मोहम्मद निवासी खीरखानी की तहरीर पर नाजिम पुत्र हनीफ, नसीर पुत्र खिजर मोहम्मद निवासी हसनगढ़ खुर्जा देहात, हाजी मलिक पुत्र यामीन निवासी खेरपेन खुर्जा, बाबुद्दीन पुत्र ननुआ, नबाबुद्दीन पुत्र बाबुद्दीन, कमरुद्दीन पुत्र बाबुद्दीन, ईदू पुत्र उम्मु प्रधान निवासी लक्ष्मणपुर अनूप शहर व दो अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 302, 307 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। फरार शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
जानिए क्या लिखा है FIR में?
दिनाँक 16/17.4.2022 समय करीब 12.30 बजे रात प्रार्थी के भाई जुबैर की पडोस में रहने वाला नजरू पुत्र नन्ने खाँ बुलाने आया और बोला की मेरे बेटे के ससूराल वाले व आस पास के लोग आये हुए हैं। प्रधान जी तुम चलो तो प्रार्थी का भाई जुबैर व इरफान जैसे ही नजरू के घर पहुँचे तो वहा पर बहुत सारे लोग वहा पर जमा हो रहे थे। नाजिम पुत्र हनीफ, नसीर उर्फ गैंडा पुत्र खिजर मौ० नि० ग्राम हसनगढ व हाजी कासिम पुत्र यामिन नि० मौ० शेख पेन खुर्जा व नजरू का समधी बाबुदीन पुत्र ननुआ, नवाबुद्दीन, कमरूद्दीन पुत्रगण बाबुद्दीन, ईदू पुत्र उम्मू प्रधान नि० ग्राम लक्ष्मपुर अनूपशहर जिला बु०शहर व दो तीन अज्ञात व्यक्ति वहा खड़े थे। जैसे ही प्रार्थी के दोनों भाईयों ने उनसे बात करनी चाही तो और कहा की यहा लडाई झगडा क्यों कर रहे हो तो नाजिम व नसीर उर्फ गैडा ने इरफान के हाथ पैर पकड लिये और हाजी कासिम ने कहा की इन्हे जान से मार दो तो बाबुद्दीन ननुआ व नवाबुद्दीन व दो तीन अज्ञात व्यक्तियों ने अपने हाथों में लिए छुरे से प्रार्थी के भाई को जान से मार दिया।
जैसे ही प्रार्थी का भाई जुबैर बचाने लगा तो उस पर भी मारने की नियत से हमला किया और कहने लगे की जैसे तुम्हारे भाई सेदू को मारा था ऐसे ही आज दोनो भाईयों को जान से मार दो इन्होने हमारे भाई फतह मौ० व हाजी आरिफ की बैल खारिज करा दी है। शोर होने पर प्रार्थी भी मौके पर पहुँच गया तो उपरोक्त सभी लोगों ने प्रार्थी पर भी जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। शोर होने पर मोहल्ले वालों ने उस व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया। प्रार्थी अपने भाईयों इलाज कराने हेतु जिला अस्पताल बुलंदशहर ले गया तो डाक्टर ने इरफान को मृतक घोषित कर दिया। प्रार्थी के भाई की लाश जिला अस्पताल बुलंदशहर में पड़ी है। प्रार्थी रिपोर्ट लिखाने थाने आया है। प्रार्थी ने पहले भी सुरक्षा हेतू अनेक प्रार्थना पत्र दिये है। परन्तु सुरक्षा ना मिलने के कारण उपरोक्त सभी लोगो ने षडयंत्र रचकर प्रार्थी के भाई की हत्या की है। प्रार्थी का भाई इरफान जिला बुलंदशहर कचहरी में वकालत की प्रेक्टिस करता है।
शराब ठेके के पूर्व सेल्समैन की गोली मारकर हत्या
शनिवार की रात को कोतवाली खुर्जा नगर पुलिस को क्षेत्र के जीटी रोड स्थित केडीए ऑफिस के निकट बने शराब ठेके के सेल्समैन की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी उसका शव ठेके से कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे लावारिश अवस्था में पड़ा मिला। शनिवार देर रात कुछ लोगों को जीटी रोड स्थित शराब के ठेके के सेल्समैन आशुतोष शर्मा (26) पुत्र रावेंद्र शर्मा निवासी मोहल्ला साठा कोतवाली नगर बुलंदशहर का शव लोगों को ठेके से कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे गोली लगा लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ मिला।
लोगों ने तत्काल पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ठेका संचालक हरिओम शर्मा निवासी कुचेसर फोर्ट थाना बीबीनगर ने पुलिस को अज्ञात में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी देहात बजरंगबली ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।