Bulandshahr News: लोगों के मन में डर खत्म, वैक्सीन लगवाने के लिए उमड़ी मुस्लिमों की भीड़

Bulandshahr News: बुलंदशहर में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए मुस्लिम समाज के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।;

Report :  Sandeep Tayal
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-07-06 21:06 IST

वैक्सीन लगवाने के िलए उमड़ी भड़ी (फोटो: सोशल मीडिया)

Bulandshahr News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुस्लिम धर्म गरुओं की अपील के बाद अब मुस्लिम समाज में कोरोना वैक्सीन को लेकर उत्पन्न भ्रांतियां दूर हो रही हैं। मंगलवार को जिले गुलावठी में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए मुस्लिम समाज के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अब लोग कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले वैक्सीन लगवाकर अपने आप सुरक्षित करना चाहते हैं।

मंगलवार को गुलावठी कास्बे में लगे कैम्प में 250 मुस्लिमों ने कोरोना वैक्सीन लगवायी। बता दें कोरोना वैक्सीन को लेकर उत्पन्न भ्रांतियों के कारण पहले मुस्लिम समुदाय के कई लोग कोरोना वैक्सीन नहीं लगवा रहे थे। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुस्लिम धर्म गुरूओं ने कोरोना की तीसरी लहर की संभावनों के चलते कोरोना वैक्सीन लगवाने की मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है इसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों की वैक्सीन केंद्रों पर भीड़ देखी जा रही है।
बता दें कि मुस्लिम नेता अपने-अपने वार्डों में कैम्प लगवाकर लोगों को वैक्सीन लगवा रहे हैं। मंगलवार को गुलावठी के सभासद मोहम्मद आसिफ खा ने अपने वार्ड में CHC के चिकित्सकों से कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कैम्प लगवाया, तो कैम्प में मुस्लिमो की भीड़ जमा होने गई।
डॉ. इजहार ने बताया कि कोविड 19 नियमों के पालन के साथ 250 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगायी गयी है। मुस्लिम समाज के 45 प्लस वर्ग के अनेक लोग ऐसे थे जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ही लगवायी है।


Tags:    

Similar News