Bulandshahr News: नौकरी लगवाने के नाम पर बेरोजगारों से पीआरडी के जवान ने की ठगी, नोट लेते वीडियो वायरल
Bulandshahr News Today: बुलंदशहर में पीआरडी जवान द्वारा 8 शिक्षित बेरोजगारों को होमगार्ड व PRD में भर्ती कराकर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की है।
Bulandshahr News: बुलंदशहर में पीआरडी जवान द्वारा 8 शिक्षित बेरोजगारों को होमगार्ड व PRD में भर्ती कराकर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि नौकरी लगवाने के नाम पर पीआरडी के जवान ने बेरोजगारों से 30-30 हजार रूपये की वसूली की। नौकरी के नाम पर वसूली करते का वीडियो बनाकर पीड़ितो ने वायरल कर दिया, अब मामले को लेकर एसपी क्राइम ने पीड़ितों को विधिक कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।
8 बेरोजगारों ने की FIR की मांग
दरअसल जनपद बुलंदशहर की डिबाई कोतवाली क्षेत्र के गांव बनापुर के रहने वाले मुकेश, कुलवीर, हरवीर, प्रमोद, सोमवीर सिंह तथा विनोद, दिनेश कुमार निवासी ग्राम बिलोना थाना डिबाई और विवेक निवासी ग्राम किशनपुर थाना डिबाई एकत्र होकर बुलंदशहर के एसएसपी कार्यालय पहुंचे और वहां मौजूद एसपी क्राइम से पीआरडी के जवान कपिल शर्मा द्वारा नौकरी के नाम पर ₹30000 की ठगी करने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया।
पीआरडी के जवान ने शिक्षित बेरोजगारों को ऐसे ठगा!
कपिल शर्मा पीआरडी का जवान है और वर्तमान समय में अनूपशहर कोतवाली में तैनात है। शिक्षित बेरोजगारों की मानें तो आरोपी पीआरडी का जवान विभाग में अपनी अच्छी पकड़ होने का दावा करता था और लोगों की अच्छी पकड़ के जरिए नौकरी लगवाने का झांसा देता था, पीड़ित शिक्षित बेरोजगार मुकेश व कुलवीर आदि का आरोप है कि डेढ़ वर्ष पूर्व कपिल शर्मा ने आठ लोगों को पीआरडी और होमगार्ड में नौकरी लगवाने के नाम पर प्रति व्यक्ति तीस-तीस हजार रुपये ले लिये और जब कई माह तक नौकरी नहीं लगी तो बेरोजगार युवकों ने पीआरडी के जवान से रुपए वापस देने की मांग की, रुपए वापस नहीं मिलने पर आज पीड़ित एकत्र हो बुलंदशहर के एसएसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपी पीआरडी के जवान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
नोट लेते की वीडियो देख सकते में रह गए पुलिस अधिकारी
पीड़ित मुकेश व कुलबीर ने बताया कि पीआरडी के जवान द्वारा नौकरी के नाम पर लिए गए रुपए का वीडियो चोरी छुपे बना लिया था, जिसे आज पुलिस को दिखाया है, पुलिस अधिकारी भी वीडियो देखकर सकते में रह गए, एसपी क्राइम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डिबाई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।