Bulandshahr: बुलंदशहर में ऑपरेशन शूट आउट, एक बदमाश को लगी गोली, 2 गिरफ्तार

Bulandshahr News: बुलंदशहर में देर रात दो बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी।;

Report :  Sandeep Tayal
Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-04-07 09:19 IST

बुलंदशहर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में पुलिस का ऑपरेशन शूटआउट जारी है, बुलंदशहर में देर रात को किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे 2 बाइक सवार बदमाशो से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी, मुठभेड के दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जब कि फरार हुए दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया, घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैै। हालांकि पुलिस ने दोनो बदमाशो के कब्जे से 2 तमंचे, कई कारतूस, बाइक बरामद की है।

बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात थाना कोतवाली नगर पुलिस वंचित अपराधियो की तलाश में जुटी थी, कि जानकारी मिली कि 2 शातिर बदमाश बाइक पर सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे है। इस पर बुलंदशहर कोतवाली नगर प्रभारी नीरिक्षक संजीव शर्मा पुलिस टीम के साथ बदमाशो की गलश में जुट गये।


पुलिस टीम मामन चुंगी पर चैकिंग कर रही थी कि इसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर मामन चुंगी की तरफ से आते दिखाई दिये, जिनको पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो बाइक सवार युवक तेजी से बाइक मोड़कर मामन रोड़ पर मोहनकुटी की तरफ कच्चे रास्ते पर मुड़कर भागने लगे। पुलिस टीम ने बाइक सवारो का पीछा किया, तो बदमाश बाइक छोड़कर जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस ने बदमाशो की घेराबंदी कर दी, जिसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी।


बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमे एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी, जबकि दूसरा बदमाश रिबन लंगडा हो गया। पुलिस ने घायलावस्था में बदमाश को अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए है


एसएसपी ने बताया कि बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है। वह पहले भी बुलंदशहर एवं आसपास के क्षेत्रो में हत्या, लूट, चोरी जैसी कई घटनाएं कर चुका है। रिहान ने अपने साथी के साथ बुधवार को भी मोहन हॉस्पिटल के पास एक व्यक्ति से लूट का प्रयास किया था, जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 2 अवैध तमंचे, कारतूस, स्प्लेंडर बाइक बरामद की है

Tags:    

Similar News