Bulandshahr Video: CISF के दरोगा व उसके भाई के घर पर हुआ पथराव, वीडियो वायरल

Bulandshahr News: जनपद बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मेवाती नंगला निवासी सैंदू खां पुत्र सुल्लड़ खां ने बताया कि उसका भाई कबीर खा सीआईएसएफ में दरोगा है।;

Report :  Sandeep Tayal
Update:2022-12-02 09:14 IST

CISF के दरोगा व उसके भाई के घर पर हुआ पथराव

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर के अहमद गढ़ थाना क्षेत्र के गांव मेवाती नंगला में मामूली बात को लेकर हुए विवाद के बाद दबंगों ने CISF के दरोगा और उसके भाई के घर पर पथराव किया और लाठी डंडों से मारपीट की, जिसमे 3 लोगो के घायल होने की खबर है, पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, अहमदगढ़ थाना पुलिस ने 4 हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर 1 हमलावर को गिरफ्तार किया है, गंभीर रूप से घायल एक युवक को जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया है।

मामूली बात पर दबंगों ने किया पथराव

जनपद बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मेवाती नंगला निवासी सैंदू खां पुत्र सुल्लड़ खां ने बताया कि उसका भाई कबीर खा सीआईएसएफ में दरोगा है। गुरुवार को सैंदू खां अपने पुत्रों के साथ खेत पर गन्ने कटा रहा था और दरोगा भाई भी ड्यूटी पर था। आरोप है कि किसी बात को लेकर गांव में ही रहने वाले उस्मान का अलीमुद्दीन से विवाद हो गया, जिसके बाद उस्मान अपने परिजनों व साथियों के साथ हाथों में लाठी-डंडे पत्थर आदि लेकर पहुंचा और सीआईएसएफ के दरोगा कबीर खा व सैंदू खा के घर पर पथराव कर दिया। पथराव में दो महिलाये भी चोटिल हुई है। तथा को देख महिलाओं ने कमरों में बंद हो खुद को बचाया।

जबकि पथराव में घरो के शीशे भी टूट गए हैं। हालांकि मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानिए क्या है पथराव के वायरल वीडियो में

सीआईएसएफ के दरोगा कबीर खा और उसके भाई सैंदू खा के घर पर हुए पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ युवक ऊपर छत से पथराव करते नजर आ रहे हैं। जबकि दूसरे वायरल वीडियो में कुछ हमलावर हाथ में लाठी डंडे लिए खड़े हैं। यही नहीं गांव की गली और पीड़ितों के घरो में पत्थर ही पत्थर पथराव के बाद पड़े नजर आ रहे हैं।

4 हमलावरों और FIR, 1 गिरफ्तार

मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची अहमदगढ़ थाना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और पुलिस को देख हमलावर फरार हो गए। अहमदगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार चौहान ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर चार हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक हमलावर फारुख को गिरफ्तार कर लिया गया है, मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News