बुलंदशहर हिंसा: मायावती का सरकार पर निशाना, बोलीं- अराजकता को संरक्षण देती है बीजेपी

Update:2018-12-04 16:15 IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी को लेकर हुई हिंसा और पुलिस इंस्पेक्टर की मौत पर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने बीजेपी पर हमला बोला है। मायावती ने बुलंदशहर की हिंसा की आलोचना की है और साथ ही मायावती ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें.....कांग्रेस का सीएम योगी पर तीखा हमला, कहा- सरकार की नाकामी है बुलंदशहर हिंसा

अराजकता को संरक्षण देती है बीजेपी

मायावती ने बीजेपी और योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी हर प्रकार के अराजकता को संरक्षण देती है। उन्होंने कहा कि बुलंदशहर हिंसा उसी का नतीजा है। पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी का जंगलराज कायम है।

आरोपियों पर हो सख्त कार्रवाई

मायावती ने कहा कि मृतक के परिजनों को सिर्फ सहायता राशि देना काफी नहीं है, बल्कि इस भीषण हिंसा के लिए दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहि। ताकि देश को महसूस हो कि यूपी में कोई सरकार भी है।

यह भी पढ़ें.....बुलंदशहर: शहीद के परिवार को 50 लाख की मदद, अखलाक लिंचिंग से भी रिश्ता

कांग्रेस ने बताया योगी सरकार की नाकामी

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने बुलंदशहर की घटना को प्रदेश सरकार की नाकामी बताया है। कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने बीजेपी के शासनकाल में उत्तर प्रदेश हिंसा और अराजकता के दौर से गुजर रहा है। पुनिया ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

गोकशी के शक में फैली हिंसा

बता दें कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को गोकशी में हिसा फैल गई। कथित गोहत्या के शक में हुई हिंसा में अखलाक मामले के जांच अधिकारी और गवाह पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार समेत दो लोगों की मौत हो गई। इस मामले को लेकर पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की है। हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज बंजरंग दल से जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें.....बुलंदशहर: भीड़ ने ही इंस्पेक्टर की पिस्टल छीन सिर में मारी थी गोली!

एडीजी, आनंद कुमार ने कहा कि योगेश राज के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं, उनका नाम भी एफआईआर में दर्ज 27 लोगों के नामों में से एक हैं, वीडियो और मौजूदा पुलिसकर्मियों के बयान के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है।

मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा

भारत सरकार में मंत्री थावरचंद गहलोत आज मुरादाबाद के पंचायत भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति शामिल होने के लिए पहुचे थे| कल बुलंदशहर के स्याना में हुई हिंसा पर पूछे गए सवाल पर मंत्री कुछ देर चुप रहे और फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कठोर परिश्रमी हैं वो एक अच्छे मुख्यमंत्री का कार्य कर रहे हैं , आप निश्चिन्त रहिये इस बड़ी घटना पर भी वो निष्पकता से काम करेंगे|

दरअसल वो बुलंदशहर की हिंसा के बाद भी योगी द्वारा राजस्थान में किये जा रहे चुनाव प्रचार पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे, वही योगी आदित्यनाथ द्वारा पूर्व में हनुमानजी पर दिए गए बयान पर बोलते हुए कहा कि मैं तो खुद हनुमानजी का बड़ा भक्त हूँ| सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने आज मुरादाबाद में कई लोगो को प्रमाण पत्र भी बाटे और उनके मंत्रायल द्वारा जी जाने वाली सुविधाओं से जुड़े लोगों से सीधा संवाद भी किया|

Tags:    

Similar News