Bulandshahr News: पहासू में दिन दहाड़े 4 पशु व्यापारियों से 16 लाख की लूट, लुटेरे फरार
Bulandshahr News: पीड़ित पशु व्यापारी पशुओं की खरीद करने पहासू से गंगा पार जनामई जा रहे थे, हालांकि मौके पर पहुंची पहासू थाना पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है,;
Bulandshahr News (Photo Social Media)
Bulandshahr News: जनपद के पहासू थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े बाईकों पर सवार 4 शस्त्रधारी नकाबपोश लुटेरों ने कार सवार 4 पशु व्यापारियों से 15 लाख 72 हजार रूपये की नगदी तमंचे के बल पर लूट ली और वारदात को अंजाम दे बेखौफ हो फरार हो गए। पीड़ित पशु व्यापारी पशुओं की खरीद करने पहासू से गंगा पार जनामई जा रहे थे, हालांकि मौके पर पहुंची पहासू थाना पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
कार को ओवरटेक कर शस्त्रों के बल पर की लूट
बुलंदशहर जनपद के पहासू निवासी नसरुद्दीन, नदीम, फईम आदि पशु पैठ में जाकर पशुओं की खरीद फरोख्त का व्यापार करते है। शनिवार की तड़के नसरुद्दीन, नदीम।सहित 4 पशु व्यापारी ऑल्टो कार में सवार होकर गंगा पार जना में लगने वाली पशु पैठ जा रहे थे, नसरुद्दीन और नदीम ने बताया कि भाई को पर सवार होकर चार नकाबपोश शास्त्रधारी बदमाश पीछे से आए और कर को ओवरटेक का तमंचे के बल पर रोक लिया कर में सवार चारों पशु व्यापारियों से 15 लाख 72000 की नकदी लूटकर फरार हो गए, मामले की जानकारी, इसके बाद लूट की खबर से पुलिस महकमें हड़कंप मच गया । आनन फानन में थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी, समाचार लिखे जाने तक पुलिस पीड़ितों से पूछताछ और लुटेरों की तलाश में जुटी है। रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। हालांकि एसपी देहात रोहित मिश्रा मौके की तरफ रवाना हो गए हैं, एसएसपी ने लूट के खुलासे के लिए पुलिस की टीम में गठित कर दी है।